गर्भगृह में स्वर्णपत्र जड़ने का कार्य आरंभ

गर्भगृह में स्वर्णपत्र जड़ने का कार्य आरंभ

मीरजापुर। मीरजापुर चार करोड़ के दान से साढ़े चार किलो सोना तथा 52 किलो चांदी से होगा अलंकृत होगा मां विंध्यवासिनी गर्भगृह का गोल दरवाजा । मुंबई में प्लास्टिक कारोबारी जो मूल रूप से भदोही जनपद के निवासी संजय सिंह अपने माता पिता के इच्छाओं के सम्मान में इस कार्य को संपादित कर रहे है । शुक्रवार की अपराह्न तीन बजे से यह निर्माण कार्य आरंभ हुआ । प्रतिदिन तीन से साढ़े पांच बजे तक किया जाने वाला कार्य लगभग सात , आठ दिनों में सम्पूर्ण हो जायेगा । शुक्रवार की सुबह लगभग दस बजे दानदाता , नगर विधायक रत्नाकर मिश्र ,अपर जिलाधिकारी शिवप्रताप शुक्ला ,पंडासमाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी तथा दानदाता के पुरोहित चतुरानन्द मिश्र इत्यादि लोग विंध्यवासिनी मंदिर पहुंचे जहां गर्भगृह में पूर्व से लगाए गए चांदी के गोलद्वार जो चार खंभों से निर्मित है उसकी जांच पड़ताल साथ में गए तकनीशियनों ने की । नगर विधायक ने बताया की पूर्व में लगे चार खंभों में से केवल दो को ही हटाकर नया लगाया जाएगा बाकी मां के विग्रह की तरफ के दोनो खंभे पूर्ववत रहेंगे उसी के ऊपर स्वर्ण लगाने का काम किया जायेगा । यह निर्णय मां के विग्रह की सुरक्षा के दृष्टिगत लिया गया । निर्माण कार्य के दौरान प्रतिदिन ढाई घंटे प्रथम प्रवेश द्वार से दर्शनपुजन का कार्य प्रतिबंधित रहेगा । दर्शनार्थियों की भीड़ में कमी रहने की स्थिति में ढाई घंटे तय समय को आधा घंटा और बढ़ाया जा सकता है ।

इसे भी पढ़े   जिंदा बेटी के पिंडदान पर बरसे कपिल मिश्रा,बोले-'Love Jihad में वही बेटियां मारी गईं जिनसे रिश्‍ते खत्‍म कर लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *