क्या Google में फिर होगी छंटनी? CEO सुंदर पिचाई ने क्या दिया जवाब
नई दिल्ली। आर्थिक मंदी गहराते ही आईटी कंपनियों ने छंटनी का काम शुरू हो गया है। हाल ही में मेटा में छंटनी भी हुई थी, वहीं अब इस बात की चर्चा शुरू हो गई है कि क्या गूगल में भी नौकरियों में कटौती होगी। बता दें कि गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने छंटनी को लेकर अपना जवाब दिया हैं।
गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने वॉल स्ट्रीट जर्नल’ को दिए एक इंटरव्यू में कहा,अभी हमारे पास जो मौका है, हम उस पर फोकस कर रहे हैं। हमें बहुत काम करना बाकी है। पिचाई के मुताबिक,आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), चैटबॉट बार्ड, जीमेल और गूगल डॉक्स में बदलाव किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस प्रोसेस में काम चल रहा है। आज के समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बहुत जरूरी है। उन्होंने बताया कि यह अब हमारे लिए प्राथमिकता का विषय है।
बता दें कि Google ने जनवरी में 12 हजार कर्मचारियों की कटौती की थी। कंपनी ने उस समय कहा था कि यह कटौती कंपनी के मुनाफे ने के लिए की गई है। सीईओ ने इंटरव्यू में आगे कहा कि हम यह देख रहे हैं कि एफ्फिसेंसी बढ़ाने के लिए हम क्या कर सकते हैं। हम काम पर ज्यादा ध्यान देते हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि अभी काफी काम बाकी है।
Google में जल्द आ रहा है बड़ा बदलाव,सर्च इंजन में AI शामिल
सर्च इंजन गूगल में जल्द ही एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को गूगल सर्च इंजन में शामिल किया जाएगा। इसको लेकर गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने बयान दिया था कि, अब आप गूगल सर्च इंजन में टाइप करेंगे तो आपको ChatGpt जैसा जवाब मिलेगा। बताया जा रहा है कि चैटजीपीटी से कड़ी चुनौती मिलने के बाद गूगल ने यह कदम उठाया है।
सुंदर पिचाई ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) में सुधार से विभिन्न प्रकार की सर्च प्रोसेस देने की गूगल की क्षमता बढ़ेगी। द वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार, सुंदर पिचाई ने कहा कि भविष्य में, Google सर्च को एआई के साथ सपोर्ट किया जाएगा, ताकि खोज और परिणाम बेहतर और अधिक सटीक हों।