स्टीलबर्ड ने लॉन्च किए विंटेज हेलमेट,क्लासिक लुक के साथ मॉडर्न फीचर्स,कीमत 959 रुपये से शुरू
नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बड़ी हेलमेट निर्माता कंपनी स्टीलबर्ड हाई-टेक इंडिया लिमिटेड ने भारतीय बाजार में नए विंटेज लुक वाले हेलमेट लॉन्च किए हैं। ये हेलमेट स्टाइल और सेफ्टी, दोनों का ध्यान रखते हैं। एसबीएच-54, एसबीएच-55 और एसबीएच-56 नाम के इन हेलमेट मॉडल की कीमत 959 रुपये से शुरू होकर 1199 रुपये तक जाती है। स्टीलबर्ड के नए विंटेज हेलमेट मीडियम (580एमएम), लार्ज (600एमएम) और एक्स्ट्रा लार्ज (620एमएम) जैसे 3 साइज में उपलब्ध हैं।
मॉडर्न सेफ्टी फीचर्स से लैस
स्टीलबर्ड के नए विंटेज हेलमेट पुराने जमाने के डिजाइन से प्रेरित हैं, लेकिन इनमें आधुनिक सुरक्षा फीचर्स भी हैं। कंपनी का कहना है कि ये हेलमेट उन लोगों के लिए परफेक्ट हैं, जो स्टाइलिश दिखने के साथ-साथ अपनी सुरक्षा का भी ध्यान रखते हैं। स्टीलबर्ड के ये हेलमेट मजबूत थर्मोप्लास्टिक से बने हैं। इससे हेलमेट हल्के होते हैं और जोरदार टक्कर से भी सिर को बचाते हैं। इसके अंदर हाई-डेंसिटी ईपीएस लगा है, जो झटकों को अब्जॉर्ब करता है और इससे सिर पर चोट लगने का खतरा कम होता है। हेलमेट का वाइजर पॉलीकार्बोनेट (पीसी) का बना है और उस पर क्रोम फिनिश के साथ एंटी-स्क्रैच कोटिंग है, जो इसे खरोंच से बचाता है और क्लासिक लुक देता है।
हाफ फेस हेलमेट
आपको बता दें कि स्टीलबर्ड के इन विंटेज हेलमेट को ग्राहक अपनी पसंद के हिसाब से छोटा वाइजर, लंबा वाइजर या बिना वाइजर के खरीद सकते हैं। हेलमेट के पीछे एक लेदर स्ट्रैप है, जो इसे विंटेज लुक देता है। अंदर का हिस्सा आरामदायक है, जिससे लंबी यात्रा में भी परेशानी नहीं होती। क्विक-रिलीज माइक्रो-मेट्रिक बकल से हेलमेट पहनना और उतारना आसान है। यह हाफ-फेस हेलमेट अच्छी तरह हवादार है और सुरक्षा भी देता है।
राजीव कपूर का रोड सेफ्टी पर फोकस
स्टीलबर्ड के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव कपूर का कहना है कि भारत में हर घंटे 53 रोड एक्सिडेंट्स होते हैं और इनमें 19 लोगों की जान जाती है। इनमें से 45 फीसदी हादसे दोपहिया वाहनों से होते हैं। ऐसे में बाइक चलाने वालों के लिए सुरक्षा बहुत ज़रूरी है। स्टीलबर्ड की एसबीएच विंटेज सीरीज ऐसे हेलमेट देती है, जो सुरक्षा के साथ-साथ स्टाइलिश भी हैं। ये हेलमेट दुनिया के सुरक्षा मानकों पर खरे उतरते हैं। साथ ही ये आरामदायक और अलग डिजाइन वाले भी हैं। एसबीएच-54, एसबीएच-55 और एसबीएच-56 हेलमेट सभी स्टीलबर्ड डीलर्स और ऑनलाइन प्लैटफॉर्म्स पर उपलब्ध हैं।