मेरठ में बच्चों के खेल में पथराव,महिला सहित 8 लोग घायल,आरोपी गिरफ्तार

मेरठ में बच्चों के खेल में पथराव,महिला सहित 8 लोग घायल,आरोपी गिरफ्तार
ख़बर को शेयर करे

मेरठ। मेरठ में दो पक्षों के मारपीट का वीडियो सामने आया है। जिसमें दिखाई दे रहा है कि लोग हाथों में लाठी-डंडे लिए हुए है। करीब 100 की संख्या में सड़क पर दोनों तरफ भीड़ है। लोग हाथ में ईंट से एक दूसरे पर पथराव कर रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वीडियो खरखोदा के पीपली खेड़ा गांव की है।

खेल-खेल में बच्चों में हुआ था विवाद
बताया जा रहा है कि शमसुद्दीन और इकबाल के बच्चे खेल रहे थे। बच्चों में आपस में विवाद हो गया। जिसके बाद शुक्रवार को दोनों पक्ष के लोग आमने-सामने आ गए। धीरे-धीरे मामला इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लाठी, डंडों से मारपीट कर पत्थर बाजी शुरू कर दी।

घटना में एक महिला समेत आठ लोग घायल हो गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जिसके बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी। थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जांच की जा रही है।


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   वाराणसी के वाटर पार्क में डूबने से बच्‍चे की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *