सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा:2024 के लिए मोदी अभी नहीं घोषित है पीएम पद के उम्मीदवार, देखिए वीडियो।
वाराणसी(जनवार्ता)।भाजपा के वरिष्ठ नेता व चिंतक #सुब्रमण्यम_स्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चीन तथा कनाडा के मुद्दे पर जमकर घेरा। वाराणसी में श्री कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य को अपना पैतृक आवास दान देने आए श्री स्वामी ने मीडिया से संक्षिप्त बातचीत की।
उन्होंने कहा कि चीन ने जिस प्रकार से हमारी जमीन को हथियाया है। उससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत कमजोर दिख रहा है, साख गिरी है।
उन्होंने कनाडा के मुद्दे पर स्पष्ट बात करते हुए कहा कि कनाडा छोटा देश है, कमजोर देश है सरकार को कनाडा से नहीं बल्कि अमेरिका से लड़ना चाहिए। क्योंकि अमेरिका सहित अन्य 5 गोरी चमड़ी वाले देश कनाडा के साथ खड़े हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2024 में प्रधानमंत्री बनेंगे तो उन्होंने स्पष्ट कहा कि अभी वे पार्टी की तरफ से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं बने हैं। उनकी घोषणा नहीं हुई है,जब होगी तब बोलूंगा।
देखिए वीडियो
ज्ञातव्य है कि भाजपा के दिग्गज नेता स्वामी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ काफी मुखर हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को असफल प्रधानमंत्री बताया था। चीन के मुद्दे पर भी भारत सरकार के रवैया से वे काफी खफा है और इसे भारत का अपमान बता चुके हैं।
#subramanyamswamiagainstmodi