100 साल बाद बन रहा ऐसा संयोग,कब लगेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण,क्या होगी टाइमिंग?
नई दिल्ली। साल का पहला सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल को लगेगा। बता दें कि यह सूर्य ग्रहण सुबह 7 बजकर 4 मिनट से दोपहर 12 बजकर 29 मिनट तक रहेगा। हिंदू पंचाग के मुताबिक, सूर्य ग्रहण मेष राशि और अश्विनी नक्षत्र में लगेगा।
ज्योतिषियों का कहना है कि सूर्य ग्रहण दो बेहद अशुभ योगों के साये में पड़ेगा, जो कई राशियों के लिए चिंताजनक हो सकता है। आइए जानते हैं सूर्य ग्रहण से कौन-सा अशुभ योग बनेगा और कैसे ग्रहण में रखें आपका ध्यान।
सूर्य ग्रहण में 2 अशुभ योग
सूर्य ग्रहण के दिन सूर्य अपने पाप ग्रह राहु के साथ मेष राशि में विराजमान होंगे। सूर्य और राहु के अलावा बुध भी इसी राशि में रहेगा। दूसरे, मंगल मिथुन राशि में रहेगा, जिसका स्वामी बुध है। ज्योतिष शास्त्र में मंगल को मेष राशि का और बुध को मिथुन राशि का स्वामी माना गया है। इसलिए मंगल और बुध एक दूसरे की राशि में होने से ग्रहण योग बन रहा है। सूर्य ग्रहण के दिन बनने वाले ये दोनों योग बेहद अशुभ माने जाते हैं।
सूर्य ग्रहण से कैसे रखें अपना ख्याल
सूर्य ग्रहण को कभी भी सीधे अपनी आंखों से न देखें।
ग्रहण देखने के लिए साधारण धूप के चश्मे या गहरे रंग के धूप के चश्मे का प्रयोग न करें।
ग्रहण देखने के लिए विशेष सौर फिल्टर,जैसे ग्रहण चश्मा या हाथ में सौर दर्शकों का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। साथ ही आप डार्क आर्क-वेल्डर ग्लास का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
ग्रहण की तस्वीर को क्लीक करने के लिए दूरबीन,कैमरों का यूज करते समय लेंस पर एक सिक्योरिटी सौर फिल्टर का इस्तेमाल करें।