जैकलीन के लिए उमड़ा सुकेश चंद्रशेखर का प्यार,जेल से एक्ट्रेस के लिए लिखा रोमांटिक लेटर
नई दिल्ली। 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर का नाम आए दिन चर्चा का विषय बनता रहता है। खासतौर पर बॉलीवुड सुपरस्टार जैकलीन फर्नांडिस की वजह से सुकेश अक्सर सुर्खियां बटोरते हैं। हाल ही में अपने जन्मदिन के मौके पर जैकलीन फर्नांडिस के लिए सुकेश का प्यार उमड़ा है। जिसके चलते सुकेश ने जेल से एक रोमांटिक लेटर लिखा है।
सुकेश ने जैकलीन के लिए लिखा रोमांटिक लेटर
मिली जानकारी के मुताबिक जेल से सुकेश चन्द्रशेखर ने अपने जन्मदिन के मौके पर एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को एक लेटर लिखा है। महाठग सुकेश ने पत्र में जैकलीन को कहा है कि- ‘माई बुम्मा,मैं तुमको जन्मदिन के अवसर पर बहुत ज्यादा मिस कर रहा हूं। मेरे पास कोई शब्द नहीं लेकिन मैं जानता हूं मेरे लिए तुम्हारा प्यार कभी खत्म नहीं होगा,यह सिर्फ मेरे लिए है। मैं तुम्हारी ऊर्जा को अपने आस-पास मिस कर रहा हूं। मैं तुम्हारे प्यारे से दिल में क्या है,मुझे किसी सबूत की जरूरत नहीं है।
तुम जानती हो मैं तुमको कितना प्यार करता हूं मेरी बोटा बुम्मा। तुम और तुम्हारे प्यार का कोई मोल नहीं है,मेरे जीवन का सबसे बेहतरीन गिफ्ट यही है। लव यू माइ बेबी,अपना दिल मुझको देने के लिए शुक्रिया। इस तरह से 200 करोड़ की ठगी के मामले में दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद सुकेश जैकलीन के लिए अपनी दिल की बात कह रहा है।
सुकेश ने जैकलीन को किया होली विश
इससे पहले बी टाउन सुपरस्टार जैकलीन फर्नांडिस के जन्मदिन के मौके पर सुकेश चंद्रशेखर ने कोर्ट में सुनवाई को जाते वक्त एक्ट्रेस को बर्थडे विश किया था। इस मौके का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। साथ ही हाल ही में होली के मौके पर भी सुकेश ने जेल से लेटर लिख एक्ट्रेस को शुभकामनाएं दी और किसी भी हद तक जाने की बात भी कही थी।