प्रेमी के चक्कर में पत्नी और सास ने की थी तलाक की जिद, परेशान पति ने लगा ली फांसी

दोनों गिरफ्तार, प्रेमी फरार
वाराणसी | लोहता थाना क्षेत्र के बनकट गांव में मंगलवार सुबह फांसी के फंदे पर लटका मिला युवक राहुल मिश्रा (आयु लगभग 30 वर्ष) आत्महत्या मामला बुधवार को दिल दहला देने वाला मोड़ ले लिया। पुलिस ने मृतक की पत्नी संध्या सिंह और सास माधवी सिंह को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है, जबकि पत्नी का कथित प्रेमी शुभम सिंह उर्फ डेंजर अभी फरार है और उसकी तलाश की जा रही है।
पुलिस के अनुसार राहुल मिश्रा ने पांच साल पहले संध्या सिंह से प्रेम-विवाह किया था। दोनों का डेढ़ साल का बेटा भी है। कुछ समय बाद संध्या का शुभम सिंह उर्फ डेंजर नामक युवक से अवैध संबंध हो गया। आरोप है कि संध्या अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती थी, इसलिए वह और उसकी मां माधवी सिंह लगातार राहुल पर तलाक देने का दबाव बना रही थीं। दोनों मिलकर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही थीं।
मंगलवार तड़के करीब 5 बजे राहुल कमरे से बाहर निकला, पानी पिया और फिर कमरे में चला गया। काफी देर तक बाहर न आने पर परिजनों ने दरवाजा खटखटाया। कोई जवाब न मिलने पर दरवाजा तोड़ दिया गया तो राहुल की लाश पंखे से लटक रही थी।
आत्महत्या से कुछ देर पहले राहुल ने अपना एक वीडियो बनाया था, जिसमें वह रोते हुए कह रहा है,
“मैं अपनी पत्नी से बहुत प्यार करता था। वह किसी और को प्यार करती है, मैं यह देख नहीं सकता। इसलिए मैं आत्महत्या कर रहा हूं।”
यह वीडियो बनाने के तुरंत बाद उसने फांसी लगा ली।
राहुल की मां की तहरीर पर लोहता पुलिस ने संध्या सिंह, माधवी सिंह और शुभम सिंह उर्फ डेंजर के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाना के तहत मुकदमा दर्ज किया। बुधवार को मुखबिर की सूचना पर चुरामनपुर मोड़ैला से पत्नी-सास को गिरफ्तार कर लिया गया। प्रेमी शुभम की तलाश में दबिश की जा रही है।
थाना प्रभारी राज बहादुर मौर्य के नेतृत्व में गिरफ्तारी करने वाली टीम में हेड कांस्टेबल मोहन कुमार, महिला कांस्टेबल जया त्रिपाठी व रेखा देवी शामिल रहीं। मामले की विवेचना एसआई राज दर्पण तिवारी कर रहे हैं।
परिजनों का कहना है कि काफी दिनों से राहुल पत्नी के चरित्र और लगातार तलाक के दबाव से गहरे अवसाद में था। आखिरकार उसने मौत को गले लगा लिया।
पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि क्या प्रेमी शुभम ने भी राहुल को धमकी दी थी या नहीं। फिलहाल दोनों आरोपी महिलाएं पुलिस हिरासत में हैं और पूछताछ जारी है।

