स्वामी अजितानन्द ने फंदे पर लटकर दे दी जान

स्वामी अजितानन्द ने फंदे पर लटकर दे दी जान
ख़बर को शेयर करे

लक्सा के कौड़िया अस्पताल रामकृष्ण मिशन समिति के सदस्य स्वामी अजितानंद (55) ने फंदे पर लटक जान दे दी। शुक्रवार की सुबह अस्पताल परिसर स्थित कमरे के अंदर पंखे की कुंडी में गमछे के सहारे स्वामी का शव लटका हुआ था। लक्सा पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। मौके पर एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय और फॉरेंसिक टीम ने छानबीन की। 

स्वामी अजितानंद (55) रामकृष्ण मिशन समिति से जुड़े थे और पिछले कुछ दिनों से वह मानसिक रूप से परेशान थे और उनका उपचार भी चल रहा था। पुलिस की छानबीन में सामने आया कि दूसरे तल के कमरा नंबर 3 में रहने वाले स्वामी अजितानंद का कमरा सुबह देर तक नहीं खुला। इस पर कर्मचारियों ने दरवाजा खटखटाया। काफी देर तक कोई उत्तर नहीं मिलने पर कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी। 

लक्सा पुलिस मौके पर पहुंची तो दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई तो सामने ही स्वामी का शव लटका हुआ था। एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय के अनुसार शव को कब्जे छानबीन की जा रही है।


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   Pm मोदी के आगमन से पहले केंद्रीय मंत्री ने तैयारियों की समीक्षा की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *