टी. दिलीप दोबारा फील्डिंग कोच,सपोर्ट स्टाफ में दो बड़े नाम की एंट्री,गौतम गंभीर की कोचिंग टीम!

टी. दिलीप दोबारा फील्डिंग कोच,सपोर्ट स्टाफ में दो बड़े नाम की एंट्री,गौतम गंभीर की कोचिंग टीम!
ख़बर को शेयर करे

मुंबई। अपनी अगुवाई में पहली टीम घोषित करने के बाद अब किसी भी पल हेड कोच गौतम गंभीर के सपोर्ट स्टाफ का ऐलान हो सकता है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने गंभीर के नामों पर मुहर लगा दी है,बस घोषणा का इंतजार है। भारत के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी अभिषेक नायर और नीदरलैंड्स के दिग्गज क्रिकेटर रहे रेयान टेन डोशेट भारतीय टीम के कोचिंग स्टाफ में शामिल होने के लिए तैयार हैं। राहुल द्रविड़ के कार्यकाल में फील्डिंग कोच रहे टी दिलीप अपनी पोजिशन पर बरकरार रहेंगे। दिलीप प्रभावी फील्डिंग कोच के साथ-साथ ड्रेसिंग रूम के माहौल को भी सकारात्मक बनाए रखने के लिए पहचाने जाते हैं। ऐसा माना जाता है कि वह टीम बॉन्डिंग अभ्यास में बहुत अच्छे हैं, जिसे अत्यधिक प्रतिस्पर्धी माहौल में खिलाड़ियों के लिए एक अहम जरूरत की तरह देखा जाता है।

बॉलिंग कोच पर फंसा पेंच
हमारे सहयोगी क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक अभिषेक नायर और टेन डोशेट दोनों को असिस्टेंट कोच बनाया जाएगा। नए गेंदबाजी कोच को लेकर कुछ अस्पष्टता बनी हुई है, लेकिन साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल एक मजबूत उम्मीदवार हैं और गौतम गंभीर उनके लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा चुके हैं। अगर सबकुछ ठीक रहा तो मोर्कल ही भारत के अगले बॉलिंग कोच होंगे। मोर्कल कब और कैसे टीम के साथ जुड़ेंगे इस बारे में कोई स्पष्टता नहीं है। मगर क्रिकबज इस बात की पुष्टि करता है कि बीसीसीआई और उनके बीच इस रोल को लेकर बातचीत हुई है।

सारे नाम गंभीर के पुराने सिपहसिलार
कोचिंग टीम में शामिल किए गए अभिषेक नायर, टेन डोशेट और मोर्ने मोर्कल अलग-अलग फ्रैंचाइजी में गौतम गंभीर के साथ आईपीएल में काम कर चुके हैं। पिछले सीजन में कोलकाता नाइटराइडर्स ने जब गंभीर की मेंटॉरशिप में ट्रॉफी उठाई तो अभिषेक नायर और रेयान टेन डोशेट उनके साथ थे, जबकि मोर्कल ने गंभीर के साथ लखनऊ सुपर जाइंट्स में दो साल तक काम किया था। जाहिर है टी दिलीप और अभिषेक नायर सोमवार को टीम के साथ यात्रा करेंगे, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि टेन डोशेट कब और कैसे टीम के साथ जुड़ेंगे। वह अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट (एमएलसी) में एलए नाइटराइडर्स के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा हैं। वह सीधे कोलंबो में टीम से जुड़ सकते हैं।

इसे भी पढ़े   सुभासपा ने लखनऊ समेत पांच नगर निगम के मेयर पद के प्रत्याशी घोषित किए, घरेलू बिजली फ्री करने की बात कही

22 जुलाई को होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस
भारतीय टीम सोमवार दोपहर 1 बजे चार्टर फ्लाइट से मुंबई से कोलंबो के लिए रवाना होने वाली है। उनके जाने से पहले उम्मीद है कि बीसीसीआई औपचारिक रूप से गंभीर को नए मुख्य कोच के रूप में पेश करेगा। 22 जुलाई को मुंबई के अंधेरी स्थित एक फाइव स्टार होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस की योजना बनाई गई है, जिसमें नव नियुक्त टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव उपस्थित होंगे। बीसीसीआई प्रमुख जय शाह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के वार्षिक सम्मेलन के लिए पहले से ही कोलंबो में हैं, श्रीलंका पहुंचने पर टीम के नए सदस्यों से मिल सकेंगे।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *