Tata Motors ने लॉन्च की धांसू 2025 Tiago, Tiago EV और Tigor,जानें किन खासियतों से होगी लैस
नई दिल्ली। Tata Motors ने नए साल पर अपनी दो पॉपुलर कारों टियागो और टिगोर के लेटेस्ट मॉडल्स को दमदार अपडेट्स के साथ पेश कर दिया है। इसे ICE और इलेक्ट्रिक दोनों वेरिएंट्स शामिल हैं। कंपनी ने दोनों ही कारों के वेरिंट्स का खुलासा किया है साथ ही साथ इनकी कीमतें भी ग्राहकों के सामने पेश कर दी है।
टाटा मोटर्स ने टियागो और टिगोर को मार्केट में क्रेडिबल बनाए रखने के लिए इनमें जोरदार अपडेट्स को शामिल किया है। इन दोनों कारों में अपडेटेड फ्रंट बम्पर के साथ नई एलईडी हेडलाइट्स और डीआरएल के साथ एक समान फ्रंट लुक होगा। टाटा टियागो और टाटा टिगोर दोनों एक ही साइज के व्हील्स के साथ आती हैं। टॉप वेरिएंट की बात करें तो इसमें 15-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। अपडेटेड Tata Tiago।ev में एक नया डिज़ाइन किया गया फ्रंट नोज और बम्पर पर बड़ा एयर वेंट होगा, इसके अलावा इसका डिज़ाइन इसके ICE कंटेम्प्ररी की तुलना में एक जैसा ही है, सिवाय इस फैक्ट के कि Tiago ev में अलॉय व्हील नहीं हैं लेकिन एक नया 14-इंच हाइपर स्टाइल व्हील सेटअप मिलता है।
इन तीनों कारों में एक जैसा दिखने वाला डुअल टोन इंटीरियर डैश लेआउट होगा। जो चीज़ उन्हें अलग करेगी, वह है अलग-अलग रंग की थीम और पेश की जाने वाले फीचर्स में थोड़ा अंतर। इन कारों के टॉप वेरिएंट में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, रेन सेंसिंग वाइपर, क्रूज़ कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट, ऑटोमैटिक एसी, एचडी रियर पार्किंग कैमरा, टायर के साथ नया 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा। इसमें टायर प्रेशर मॉनीटरिंग सिस्टम, और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जाएगा, हालांकि टिगोर अपने टॉप वेरिएंट में 360 डिग्री पार्किंग कैमरा से लैस होगी।
पेट्रोल
XE – 4,99,990 रुपये (एक्स-शोरूम)
XM – 5,69,990 रुपये (एक्स-शोरूम)
XT – 6,29,990 रुपये (एक्स-शोरूम)
XZ – 6,89,900 रुपये (एक्स-शोरूम)
XZ NRG – 7,19,990 रुपये (एक्स-शोरूम)
XZ+ – 7,29,990 रुपये (एक्स-शोरूम)
iCNG
XE CNG – 5,99,990 रुपये (एक्स-शोरूम)
XM CNG – 6,69,990 रुपये (एक्स-शोरूम)
XT CNG – 7,29,990 रुपये (एक्स-शोरूम)
XZ CNG – 7,89,900 रुपये (एक्स-शोरूम)
XZ NRG CNG- 8,19,990 रुपये (एक्स-शोरूम)
पेट्रोल
XM – 5,99,990 रुपये (एक्स-शोरूम)
XT – 6,69,990 रुपये (एक्स-शोरूम)
XZ – 7,29,990 रुपये (एक्स-शोरूम)
XZ+ – 7,89,900 रुपये (एक्स-शोरूम)
XZ+ Lux – 8,49,900 रुपये (एक्स-शोरूम)
iCNG
XT – 7,69,990 रुपये (एक्स-शोरूम)
XZ – 8,29,990 रुपये (एक्स-शोरूम)
XZ+ – 8,89,900 रुपये (एक्स-शोरूम)
XZ+ Lux – 9,49,900 रुपये (एक्स-शोरूम)