तेज प्रताप यादव ने वाराणसी में होटल के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत,नाराजगी पर पहंची पुलिस

तेज प्रताप यादव ने वाराणसी में होटल के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत,नाराजगी पर पहंची पुलिस
ख़बर को शेयर करे

पटना। बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव निजी दौरे पर वाराणसी पहुंचे हुए थे,जहां शुक्रवार की रात होटल को लेकर एक विवाद खड़ा हो गया। मिली जानकारी के अनुसार मंत्री का सामान रात में होटल के कमरे से बिना किसी सूचना के बाहर कर दिया गया,जिसके बाद तेज प्रताप यादव ने होटल प्रबंधक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है,जिसको लेकर अधिकारियों में हड़कंप मच गया। शिकायत के बाद वाराणसी के सिगरा थाना पुलिस होटल पहुंचकर जांच में जुट गई।

इस वजह से तेज प्रताप यादव हो गए नाराज
मंत्री तेज प्रताप यादव अपने निजी प्रोग्राम को लेकर वाराणसी गए हुए थे। वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र के एक होटल में तेज प्रताप यादव रुके हुए थे। वहां उन्होंने होटल में 205 और 206 नंबर का कमरा बुक किया था। सुबह के समय मंदिर दर्शन और गंगा आरती को लेकर तेज प्रताप यादव निकले हुए थे,जिसके बाद वो देर रात वापस होटल आए तो पता चला कि उनका कमरा किसी और को अलॉट कर दिया गया है,जिसके बाद तेज प्रताप के सहायक ने पुलिस से इस मामले की शिकायत की। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।

पुलिस मामले को लेकर पूछताछ में जुटी
होटल प्रबंधक के इस व्यवहार से नाराज तेज प्रताप के सहायक ने पुलिस से होटल प्रबंधक के खिलाफ शिकायत की है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है। बता दें कि तेज प्रताप यादव का कमरा शुक्रवार की रात 12 बजे तक के लिए बुक था। प्रबंधक पर कमरा पहले खाली कराने का आरोप लगा है। तेज प्रताप यादव जब होटल पहुंचे तो देखा कि उनका सामान बिना सूचना के ही निकाल कर होटल के रिसेप्शन पर रख दिया गया है। यह देख मंत्री नाराज हो गए और इस मामले की शिकायत पुलिस से कर दी। पुलिस की टीम होटल पहुंचकर होटल प्रबंधक से पूछताछ सहित आगे की कार्रवाई में जुट गई।

इसे भी पढ़े   भारत में एंट्री कर सकती है टेस्ला,जनवरी 2024 तक भारत में आवश्यक मंजूरी के लिए तेजी…

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *