तेजस्वी यादव ने नित्यानंद को चेताया ,सीबीआई छापेमारी पर नाराजगी जाहिर की

तेजस्वी यादव ने नित्यानंद को चेताया ,सीबीआई छापेमारी पर नाराजगी जाहिर की
ख़बर को शेयर करे

 बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय को चेतावनी दी है। नित्यानंद का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के मंत्री बिहार में जो खेला करना चाहते हैं, वो संभल जाएं। यह बिहार है। दिल्ली से कोई बचाने नहीं आएगा। यहां सब ठंडा कर दिया जाएगा। तेजस्वी ने राजद नेताओं के घर सीबीआइ की छापेमारी पर नाराजगी जाहिर की। डिप्टी सीएम ने गुरुवार को प्रेस कान्फ्रेंस कर गुरुग्राम वाले माल पर मीडिया में चल रही खबरों का भी खंडन किया। 

तेजस्वी यादव ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय पर इशारों में बड़ा हमला किया। उन्होंने कहा कि जिस केंद्रीय मंत्री का बिहार में मुख्यमंत्री बनने का सपना टूटा है वह संभल जाएं। दिल्ली वाले बचाने नहीं आएंगे। ये बिहार है, सब ठंडा कर दिया जाएगा। 

जंगलराज राज पर भी बीजेपी को लपेटा

तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनते ही बीजेपी वाले जंगलराज की रट लगाए हुए हैं। मैंने कल भी कहा था कि भाजपा के पास ऐसा कौन का तिलिस्म है जो वो सत्ता में रहती है तो मंगलराज होता है, और जैसे ही सरकार से बाहर जाती है तो जंगलराज आ जाता है। उन्होंने कहा कि जंगलराज कि केवल केवल अफवाह फैलाई जा रही है। सारी कोशिश मुख्य मुद्दे से भटकाने की है। 

सीबीआइ के छापे के बाद मीडिया रिपोर्ट में यह बात सामने आई थी कि गुरुग्राम के अर्बन क्यूब माल में तेजस्वी भी शेयर होल्डर हैं। इसपर भी डिप्टी सीएम ने सफाई दी। उन्होंने कहा कि इस माल से मेरा कोई लेना-देना नहीं है। मैंने पूरे मामले की जांच कराई। व्हाइट लैंड कारपोरेेेेशन लिमिटेड कंपनी 12 फरवरी 2021 में बनी थी। पीसी के दौरान तेजस्वी ने कई कागजात भी मीडिया को दिखाए। उन्होंने कंपनी के डायरेक्टर की लिस्ट भी सामने रखी। तेजस्वी ने बताया कि कंपनी में दो डायरेक्टर हैं, दोनों हरियाणा के हैं। उन्होंने शेयर होल्डर्स की भी जानकारी दी। 

गौरतलब है कि महगठबंधन सरकार बनने से पहले भी तेजस्वी यादव केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय को निशाने पर ले चुके हैं। उन्होंने बयान दिया था कि नित्यानंद राय बिहार का सीएम बनने चाहते हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि नित्यानंद उनसे मुलाकात कर राजद में आने की इच्छा जाहिर की थी।


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   विधायक बीमा भारती पर जाने क्या बोले नीतीश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *