जितना खाना दुनिया एक दिन में फेंक देती है,उससे भर सकता है 100 करोड़ लोगों का पेट
नई दिल्ली। अमूमन लोगों के बीच यह धारणा है कि दावतों में सबसे ज्यादा खाना बर्बाद होता है। लेकिन हाल में आई एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सबसे ज्यादा भोजन दावतों में नहीं बल्कि घरों में बर्बाद हो रहा है। जितना खाना दुनिया एक दिन में फेंक देती है, उससे रोजाना 100 करोड़ लोगों का पेट भर सकता है। आइए समझते हैं कि आखिर इतना खाना बर्बाद क्यों हो रहा है।