त्रिपुरा के पूर्व सीएम बिप्लब देब के पैतृक घर पर हमला;बदमाशों ने तोड़फोड़ के बाद लगाई आग

त्रिपुरा के पूर्व सीएम बिप्लब देब के पैतृक घर पर हमला;बदमाशों ने तोड़फोड़ के बाद लगाई आग
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। यह घटना गोमती जिले में मंगलवार की देर रात हुई जिसमें घर को आग के हवाले करने से पहले बदमाशों ने घुसकर तोड़फोड़ की। यह पूरी घटना बिप्लब देब के पिता हिरुधन देब की पुण्यतिथि के मौके से एक दिन पहले हुई। हालांकि गनीमत यह रही कि हमले के समय घर में कोई मौजूद नहीं था। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

पूर्व सीएम के आवास पर हवन की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे पुजारियों पर बदमाशों ने हमला बोल दिया और उनकी गाड़ियों में तोड़फोड़ की। यह पूरी घटना देख आसपास के लोगों समेत स्थानीय लोग पुजारियों को बचाने के लिए दौड़े, जिसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।

एएनआई से मिली जानकारी के मुताबिक, एक पुजारी जितेंद्र कौशिक, जिनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई थी, उन्होंने अपनी आपबीती बताते हुए कहा, “मैं मां त्रिपुरा सुंदरी मंदिर के दर्शन करने आया था। यहां मैं अपने गुरुदेव जी के निर्देश पर बुधवार को होने वाले हवन की तैयारियों को देखने आया था। इतने में अचानक एक भीड़ आई और उन्होंने मुझ पर हमला किया और मेरी गाड़ी में तोड़फोड़ की। उन्होंने चिल्लाते हुए कहा कि या तो सीपीआई (एम) होगी या कोई नहीं होगा।’

तोड़फोड़ के बाद स्थानीय लोगों ने घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने तोड़फोड़ की। जिसके बाद मामले का संज्ञान लेने के लिए पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शी से बात की फिलहाल आगे की जांच जारी है।


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   पुराने मामले में राम रहीम बरी,हाई कोर्ट ने पलटा CBI कोर्ट का फैसला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *