केंद्रीय कर्मचार‍ियों की बल्‍ले-बल्‍ले,इस तारीख को होगा महंगाई भत्‍ता बढ़ने का ऐलान

केंद्रीय कर्मचार‍ियों की बल्‍ले-बल्‍ले,इस तारीख को होगा महंगाई भत्‍ता बढ़ने का ऐलान
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। केंद्रीय कर्मचार‍ियों का जुलाई के महंगाई भत्‍ते पर इंतजार खत्‍म होने वाला है। सरकार की तरफ से इसकी जल्‍दी घोषणा होने वाली है। इसकी तारीख भी तय हो गई है। सहयोगी वेबसाइट जी ब‍िजनेस के सूत्रों के अनुसार महंगाई भत्ते का औपचारिक ऐलान 28 सितंबर यानी तीसरे नवरात्र पर होगा। सितंबर की सैलरी दो महीने के एर‍ियर (DA Arrear) के साथ आएगी।

DA में क‍ितनी होगी बढ़ोतरी?
कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को तय करने के ल‍िए सरकार AICPI-IW (All India Consumer Price Index-Industrial Worker) इंडेक्‍स के आंकड़ों को आधार बनाती है। AICPI-IW के पहली छमाही के आंकड़े जारी क‍िये जा चुके हैं। जून में इंडेक्स 129.2 पर पहुंच गया है। इंडेक्स में आई तेजी से DA में 4 प्रत‍िशत की वृद्धि तय मानी जा रही है।

इस तारीख को आएगा DAका बढ़ा हुआ पैसा
महंगाई भत्‍ते में 4 प्रत‍िशत की बढ़ोतरी होने के बाद केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 38% हो जाएगा। बढ़े हुए महंगाई भत्ते का भुगतान सितंबर 2022 की सैलरी में होगा। इसे 1 जुलाई से लागू क‍िया जाएगा। नवरात्र के शुभ द‍िनों में सरकार की तरफ से इसका भुगतान करने पर कर्मचारियों की जेब में मोटा पैसा आएगा।

क‍ितना हो जाएगा डीए
महंगाई भत्‍ते में 4 प्रत‍िशत का इजाफा होने पर यह बढ़कर 38 प्रत‍िशत हो जाएगा। अभी केंद्रीय कर्मचार‍ियों को सरकार की तरफ से 34 प्रत‍िशत महंगाई भत्‍ता द‍िया जा रहा है। डीए के 38 प्रत‍िशत होने से सैलरी में अच्छा उछाल आएगा। देखते हैं 4 प्रत‍िशत डीए के साथ न्‍यूनतम और अध‍िकतम बेस‍िक सैलरी क‍ितनी बढ़ जाएगी?

इसे भी पढ़े   चरित्र पर संदेह होने पर पत्नी पर चढ़ाई कार,बचाने गए बेटे को रौंदा कर मार डाला

अधिकतम बेसिक सैलरी पर

  1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 56,900 रुपये
  2. नया महंगाई भत्ता (38%) 21,622 रुपये/माह
  3. अब तक महंगाई भत्ता (34%) 19,346 रुपये/माह
  4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 21,622-19,346 = 2260 रुपये/माह
  5. सालाना सैलरी में इजाफा 2260 X12= 27,120 रुपये

न्यूनतम बेसिक सैलरी पर

  1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपये
  2. नया महंगाई भत्ता (38 %) 6840 रुपये/माह
  3. अब तक महंगाई भत्ता (34%) 6120 रुपये/माह
  4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 6840-6120 = 1080 रुपये/माह
  5. सालाना सैलरी में इजाफा 720X12= 8640 रुपये

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *