महिला आयोग की अध्यक्ष को कार चालक ने घसीटा
नई दिल्ली । दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है। स्वाति मालीवाल को कार से 10-15 मीटर तक घसीटा गया है। यह घटना एम्स के सामने घटी है। जानकारी के मुताबिक, स्वाति मालीवाल का हाथ कार की खिड़की में फंस गया था। इस मामले को लेकर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार भी कर लिया है।