मारुति खेलने जा रही सबसे महंगा दांव! Innova-Ertiga को निगल जाएगी यह 7 सीटर कार
नई दिल्ली। मारुति सुजुकी लगातार अपने पोर्टफोलियो को अपडेट कर रही है। कंपनी एसयूवी कारों के साथ MPV कारों पर भी फोकस कर रही है। मारुति सुजुकी इस साल भारत में अपनी सबसे महंगी कार लॉन्च करेगी। यह एक 7 सीटर कार होगी, जो टोयोटा इनोवा और कंपनी की Ertiga के लिए मुश्किल पैदा कर सकती है। यही दोनों भारत की सबसे पॉपुलर एमपीवी कारों में से एक हैं। यहां हम आपको मारुति की इस नई एमपीवी से जुड़ी सभी डिटेल्स देने जा रहे हैं।
दरअसल, मारुति की यह कार टोयोटा की कुछ महीने पहले आई इनोवा हाईक्रॉस पर आधारित होगा। इसे 2023 के त्योहारी सीजन में बाजार में लॉन्च किए जाने की संभावना है। नई एमपीवी मारुति सुजुकी के लाइनअप में एक्सएल6 से ऊपर होगी। XL6 की कीमत 11.41 लाख रुपये से 14.67 लाख रुपये (सभी,एक्स-शोरूम) के बीच है। मारुति की इस नई एमपीवी की कीमत करीब 20 लाख रुपये से शुरू होकर 30 लाख रुपये तक जाने की उम्मीद है। इसे कंपनी के नेक्सा डीलरशिप के जरिए बेचा जाएगा।
मिलेगा ADAS का फीचर
नई मारुति सुजुकी MPV का डिजाइन इनोवा हाइक्रॉस से थोड़ा अलग होगा। दिलचस्प बात यह है कि यह ADAS (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) तकनीक के साथ आने वाली पहली मारुति सुजुकी कार होगी। इसमें एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर जैसे फीचर्स होंगे।
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस की तरह, मारुति की नई एमपीवी में 6 एयरबैग, ट्रैक्शन कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन के साथ एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स होंगे। इसमें दो सीटिंग कॉन्फ़िगरेशन 7 और 8-सीटर होंगे।
पावरट्रेन सेटअप में वही 2.0L,4-सिलेंडर एटकिंसन साइकिल हाइब्रिड (184bhp,ई-ड्राइव ट्रांसमिशन) और 2.0L पेट्रोल यूनिट (172bhp/205Nm,एक CVT गियरबॉक्स) शामिल होगा जो इनोवा हाईक्रॉस से लिया गया है। स्ट्रॉन्ग हाईब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ यह एमपीवी 23.24 किलोमीटर प्रति लीटर से ज्यादा का माइलेज देगी।