प्रेमी से मिलने गई बहू के कपड़े उतारे, बाइक से बांधकर घुमाया;हैवानियत…
नई दिल्ली। गुजरात के दाहोद जिले में एक महिला के साथ अमानवीयता की हदें पार करने का मामला सामने आया है। मानवता को शर्मसार करने वाले इस मामले में 35 साल की विवाहिता को स्थानीय लोगों ने जिंदगीभर का दर्द दे दिया। महिला पर गांव के युवक के साथ संबंध होने का आरोप लगाते हुए 15 लोगों की भीड़ ने सरेआम उसके कपड़े उतार कर इज्जत तार-तार कर दी। इन हैवानों ने उसे सड़क पर घसीटा और लाठियों से भी पीटा।
निर्वस्त्र परेड!
आरोपियों ने महिला को निर्वस्त्र करने के बाद उसे बाइक की चेन से बांधकर सड़क पर घसीटा। महिला पर अमानवीय अत्याचार का वीडियो वायरल हो रहा है। पीड़िता की पुलिस में शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए 15 में से 12 आरोपितों को गिरफ्तार कर बाकी 3 आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। इस घटना से पूरे जिले में हड़कंप मच गया है।
तालिबानी सजा
35 साल की विवाहिता दुल्हन प्रेमी से मिलने गई तो लोगों को भनक लग गई। उसे 15 लोग घसीटकर अर्धनग्न अवस्था में उसका उत्पीड़न करने लगे। उसे बाइक में बिठाकर गांव भर में घुमाया गया। महिला को सेमी न्यूड करके उसके ऊपर थप्पड़ों की बरसात भी की गई। इस बर्बरता का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।
किसने किसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई?
बदसलूकी के इस मामले में पीड़िता ने बहादुर कांति डामो (ससुर), संजय बहादुर डामोर, कीर्तन कांति डामोर, राजू धर्मेंद्र राजू डामोर, हंसा राजू डामोर, हिमंत डाभोर, रमीला सिसोदिया, सीता विनोद, चंपा बहादुर डामोर, गोविंद भारत डामोर, कल्याण डामोर, हिमत गेदल डामोर, वर्षा पप्पू डामोर, विक्रम बहादुर पगी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके एक्शन लिया गया है।
ये भी पढ़ें- होटल की बालकनी में शूट कर रही थी अश्लील वीडियो, साथ में थे दो हीरो, अचानक नीचे गिर गई; मौत की गुत्थी उलझी