नदी में बहती मिली लाश,आधार कार्ड से शव की हुई पहचान
मऊ। थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बे के जानकी घाट पर सोमवार को दुर्गा मंदिर के पास लोगों ने घाघरा नदी में शव बहता हुआ देखा। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तुरंत दोहरीघाट पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने नाविकों की सहायता से शव को बाहर निकलवाया। युवक के पास से मिले आधार कार्ड से युवक की पहचान हुई।
सोमवार को कस्बे के दुर्गा मंदिर के पास पेड़ के नीचे कुल लोग बैठे हुए थे। तभी लोगों ने नदी में एक युवक की लाश बहती हुई देखी। जिसकी सूचना लोगों ने तुरंत पुलिस को दिया। मौके पर पहंुची पुलिस ने नाविकों की मदद से लाश को बाहर निकलवाया। युवक की के जेब में रखे आधार कार्ड से युवक की पहचान की गई। युवक नाम मनीष पुत्र गोपाल यादव उम्र 20 वर्ष ग्राम छतरपुर खुशहाल कोतवाली जीयनपुर जनपद आजमगढ़ के रूप में शिनाख्त हुई। आधार कार्ड पर मिले पते पर दोहरीघाट पुलिस द्वारा इसकी सूचना कोतवाली जीयनपुर को दिया गया। लगभग 4 घंटे बाद मृतक का भाई नीतीश यादव दोहरीघाट थाने पहुंचा। नीतीश यादव ने बताया कि 30 अप्रैल को अपने दोस्त के साथ घर से निकला था। शाम तक वापस नहीं आने पर उसी दिन कोतवाली जीयनपुर में गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।