Updated on 03/May/2022 3:06:21 PM
गाजीपुर। कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को एक अधेड़ की नहर में डूबने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नहर का पानी रुकवाकर शव बाहर निकलवाया। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कोतवाली दिलदार नगर निवासी चिउटहा लखवाज डोम (55 वर्ष) कांशीराम आवास के पास अपने बेटी के ससुराल रहता था। सोमवार की दोपहर शराब पी कर डिगरी नहर पुलिया पर सोया था तभी अचानक असंतुलित होकर नहर में गिर गया। नहर का प्रवाह तेज होने के कारण बह गया और पानी में डूबने से मौत हो गई। घटना की सूचना स्टेशन चौकी प्रभारी को स्थानीय लोगों ने दी तो नहर का पानी बंद करवाकर एक घंटे बाद शव बरामद किया गया, जिसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल कर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।