मोटरसाइकिल ने मारा टक्कर,बुजुर्ग की हुई मौके पर मौत
वाराणसी (जनवार्ता)। चौबेपुर थाना क्षेत्र के मुनारी इलाके में देर शाम मुन्ना (55) साइकिल सवार अधेड़ को एक मोटरसाइकिल सवार ने टक्कर मार दी। जिसके कारण मुन्ना लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गए। यह देखते ही मोटरसाइकिल सवार भाग निकला। सड़क पर लहूलुहान पड़ा देख आसपास के लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी और जांच पड़ताल में जुटी रही। स्थानीय पुलिस का कहना है कि मुन्ना मुनारी में ही रहते थे। ऐसे मूलतःसैदपुर निवासी थे। शाम को मोटरसाइकिल से धक्का लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई,मामले की जांच पड़ताल की जा रही।