ट्रडो की पार्टी के नेता ने ही खोल दिया मोर्चा,कहा-हिंदुओं को किया जा रहा टारगेट,खालिस्तानी आतंकियों का महिमामंडन क्यों?

ट्रडो की पार्टी के नेता ने ही खोल दिया मोर्चा,कहा-हिंदुओं को किया जा रहा टारगेट,खालिस्तानी आतंकियों का महिमामंडन क्यों?
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। कनाडा के सांसद और पीएम जस्टिन ट्रडो की पार्टी के सदस्य चंद्रा आर्य ने अपने ही सरकार के खिलाफ जाकर खालिस्तानियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। उन्होंने खालिस्तानी आंदोलन के नेता और सिख फॉर जस्टिस के अध्यक्ष गुरपतवंत सिंह पन्नून के हिंदू विरोधी बयान की निंदा की है और इसके लिए हिंदुओं को शांत रहने की भी सलाह दी है।

हिंदुओं को बनाया जाता है सॉफ्ट टारगेट
आराम से बच निकलेगा खालिस्तानी नेता
जानिए चंद्रा आर्य ने और क्या-क्या कहा?

हिंदू-कनाडाई को भड़काने की कोशिश कर रहा खालिस्तानी
चंद्रा आर्य ने एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ‘कुछ दिन पहले कनाडा में खालिस्तान आंदोलन के नेता और सिख फॉर जस्टिस के अध्यक्ष गुरपतवंत सिंह पन्नून ने हिंदू-कनाडाई लोगों पर हमला किया और हमें कनाडा छोड़ने और भारत वापस जाने के लिए कहा। मैंने कई हिंदू-कनाडाई लोगों से सुना है कि वो इस टारगेटेड हमले से भयभीत हैं। मैं हिंदू-कनाडाई लोगों से शांत लेकिन सतर्क रहने का आग्रह करता हूं। कृपया हिंदूफोबिया की किसी भी घटना की सूचना अपनी स्थानीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों को दें। खालिस्तान आंदोलन के नेता कनाडा में हिंदू-कनाडाई लोगों को प्रतिक्रिया देने और हिंदू और सिख समुदायों को विभाजित करने के लिए उकसाने की कोशिश कर रहे हैं।’

खालिस्तानियों को सपोर्ट नहीं करते कनाडाई सिख
चंद्रा आर्य ने कहा कि हमारे अधिकांश कनाडाई सिख भाई-बहन खालिस्तान आंदोलन का समर्थन नहीं करते हैं। अधिकांश सिख कनाडाई कई कारणों से खालिस्तान आंदोलन की सार्वजनिक रूप से निंदा नहीं कर सकते हैं, लेकिन वे हिंदू-कनाडाई समुदाय से गहराई से जुड़े हुए हैं। कनाडाई हिंदू और सिख पारिवारिक रिश्तों और साझा सामाजिक और सांस्कृतिक संबंधों के माध्यम से जुड़े हुए हैं।

इसे भी पढ़े   क्षत-विक्षत हाल में पाया गया ट्रेलर चालक का शव

आसानी से बच निकलेगा ये आतंकी नेता
कनाडा के सांसद चंद्रा आर्य ने इशारों-इशारों में अपने ही सरकार पर हमला भी बोला। उन्होंने कहा कि कनाडाई खालिस्तान आंदोलन के नेता द्वारा हिंदू-कनाडाई लोगों पर यह सीधा हमला हिंदू मंदिरों पर हाल के हमलों को और बढ़ा रहा है। कनाडा में उच्च नैतिक मूल्य हैं और हम पूरी तरह से कानून के शासन का समर्थन करते हैं।’

उन्होंने कहा- ‘मैं यह नहीं समझ पा रहा हूं कि भाषण और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर आतंकवाद का महिमामंडन या किसी धार्मिक समूह को निशाना बनाने वाले घृणा अपराध की अनुमति कैसे दी जाती है। यदि कोई श्वेत वर्चस्ववादी नस्लीय कनाडाई लोगों के किसी समूह पर हमला कर उन्हें हमारे देश से बाहर निकलने के लिए कहे तो कनाडा में आक्रोश फैल जाएगा, लेकिन जाहिर तौर पर यह खालिस्तानी नेता अपने भड़काऊ बयान के बावजूद आसानी से बच जाएगा।’

हिंदुओं को बनाया जा रहा है सॉफ्ट टारगेट
आर्य ने कहा- ‘हिंदू कनाडाई लो प्रोफाइल रखते हैं और उन्हें सॉफ्ट टारगेट माना जाता है। हिंदू-विरोधी तत्व हिंदू-कनाडाई लोगों की सफलता को पचा नहीं पा रहे हैं। अपने धर्मों का प्रतिनिधित्व करने का दावा करने वाले दो सुसंगठित समूह हिंदू-कनाडाई समुदाय के नेताओं, हिंदू संगठनों और यहां तक ​​कि मुझ पर भी हमला कर रहे हैं। दस महीने से अधिक समय से हमारे संसद भवन पर हमारे हिंदू धार्मिक पवित्र प्रतीक ओम के साथ झंडा फहराने के लिए मुझ पर हमला किया जा रहा है। मैं फिर से हिंदू-कनाडाई लोगों से शांत लेकिन सतर्क रहने का आह्वान करता हूं। कनाडाई होने के नाते हम अपनी हिंदू आस्था और विरासत तथा अपने देश कनाडा की सामाजिक-आर्थिक सफलता में अपने प्रभावशाली योगदान पर गर्व कर सकते हैं।’

इसे भी पढ़े   अभिषेक बच्चन के नाम पर रखा गया था कृष्णा अभिषेक का नाम

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *