दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 7 बजे शुरू होगा मुकाबला,विराट-सूर्याकुमार पर रहेंगी नज़रें

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 7 बजे शुरू होगा मुकाबला,विराट-सूर्याकुमार पर रहेंगी नज़रें
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का आगाज आज से होने जा रहा है। अगले महीने टी20 वर्ल्ड कप से पहले इंडिया की यह आखिरी इंटरनेशनल टी20 सीरीज है. वर्ल्ड कप की तैयारियों के मद्देनज़र टीम इंडिया इस सीरीज में अपने हर एक बेस्ट कॉम्बिनेशन को इस्तेमाल करना चाहेगी।

सीरीज की शुरुआत से पहले इंडिया को हालांकि झटका भी लगा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पांड्या नेशनल क्रिकेट एकेडमी में पहुंच गए हैं। ये दोनों खिलाड़ी इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। इसके अलावा दीपक हुड्डा और मोहम्मद शमी भी तीन मैचों की टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। इन खिलाड़ियों को अब वर्ल्ड कप से पहले कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेलने का मौका मिल पाएगा।

हालांकि इंडिया ने वर्ल्ड कप से पहले अपना बल्लेबाजी क्रम लगभग फाइनल कर लिया है। रोहित शर्मा और केएल राहुल ओपनिंग का जिम्मा संभालेंगे। विराट कोहली नंबर तीन और सूर्यकुमार यादव नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए नज़र आएंगे। इस सीरीज में टीम इंडिया ऋषभ पंत को नंबर 5 पर खेलने का मौका दे सकती है। फिनिशर की भूमिका दिनेश कार्तिक के पास ही रहेगी।

इंडिया की पिचों को देखते हुए अक्षर पटेल का बतौर ऑलराउंडर खेलना पूरी तरह से तय है। लेकिन अब टीम इंडिया आर अश्विन को भी मौका दे सकती है। आर अश्विन इस सीरीज में बेहद अहम इसलिए साबित हो सकते हैं क्योंकि दक्षिण अफ्रीका की टीम में लेफ्ट हैंडर बल्लेबाज मौजूद हैं। अश्विन की गेंदबाजी इनके लिए परेशानी का सबब बन सकती है।

इसे भी पढ़े   बाइक पर टूट कर गिरा हाईटेंशन लाइन,दर्दनाक मंजर देख कांप उठी लोगों की रूह

तेज गेंदबाजी की कमान जसप्रीत बुमराह के पास ही रहेगी. अर्शदीप सिंह की इस सीरीज के लिए टीम में वापसी हो रही है। हर्षल पटेल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बावजूद इस सीरीज में टीम का हिस्सा होंगे। कप्तान रोहित शर्मा ने हर्षल पटेल के फॉर्म में वापसी करने की उम्मीद जताई है।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *