Homeराज्य की खबरेंशरद पवार को NDA से जुड़ने के ऑफर की खबर,महाराष्ट्र में आया...

शरद पवार को NDA से जुड़ने के ऑफर की खबर,महाराष्ट्र में आया सियासी भूचाल

नई दिल्ली। महाराष्ट्र से एक बड़ी सूचना मिल रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक,शरद पवार को एनडीए में शामिल होने का ऑफर दिया गया है,जिसके बाद महाराष्ट्र की सियासत में भूचाल के संकेत में मिल रहे हैं। जानकारी मिल रही है कि शरद पवार ने पुणे में एक अहम बैठक भी बुलाई है।

एनडीए से जुड़ने के ऑफर पर सुप्रिया सुले का बयान
क्या एनडीए में शामिल होंगे शरद पवार?
शरद पवार ने ऑफर पर क्या जवाब दिया?

सुप्रिया सुले ने दिया बयान
महाराष्ट्र में एक बार फिर खेला होने के संकेत मिल रहे हैं। एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि शरद पवार को ही नहीं, बल्कि सुप्रिया सुले को भी एनडीए में शामिल होने का ऑफर मिला है। हालांकि, जब इस मामले को लेकर सुप्रिया सुले से बात की गई, तो उन्होंने ऐसे किसी भी ऑफर के मिलने से इनकार किया है। सुप्रिया सुले ने कहा है कि उन्हें एनडीए से कोई ऑफर नहीं मिला है।

आपको बता दें कि पिछले दिनों पीएम मोदी और शरद पवार ने पुणे में एक मंच भी साझा किया था। एनसीपी में दरार के बाद ये पहला मौका था जब पीएम मोदी और शरद पवार एक साथ एक मंच पर आए थे,जिसके बाद विपक्ष को मिर्ची लग गई थी और विपक्ष ने इस मामले का विरोध भी किया था। इसके बाद अब शरद पवार के एनडीए में शामिल होने की अटकलें महाराष्ट्र की सियासत में भूकंप से कम नहीं है।

शरद पवार ने क्या कहा था?
इससे पहले शरद पवार ने रविवार 13 अगस्त को एनडीए में शामिल होने की बात पर अपना पक्ष साफ करते हुए कहा था- ‘बीजेपी और एनसीपी की विचारधारा एक जैसी नहीं है। ऐसे में एनसीपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के नाते मैं अपना पक्ष साफ करते हुए कह रहा हूं कि हमारी पार्टी बीजेपी से कभी हाथ नहीं मिलाएगी।’

इसे भी पढ़े   महारानी को आखिरी विदाई! वेस्टमिंस्टर एबे पहुंचा क्वीन एलिजाबेथ-II का ताबूत

इसके साथ ही शरद पवार के एनडीए में शामिल होने के अटकलों के बीच गठबंधन में दरार आने के संकेत भी मिल रहे हैं। गठबंधन के नेता इस मामले में शरद पवार से एक बार फिर अपना पक्ष साफ करने की मांग कर रहे हैं। हालांकि, सुप्रिया सुले का कहना है कि शरद पवार पहले ही अपना पक्ष साफ कर चुके हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img