कथित शिवलिंग की कार्बन डेटिंग पर 14 अक्टूबर को होगी अगली सुनवाई,मुस्लिम पक्ष ने पेश की दलील

कथित शिवलिंग की कार्बन डेटिंग पर 14 अक्टूबर को होगी अगली सुनवाई,मुस्लिम पक्ष ने पेश की दलील
ख़बर को शेयर करे

वाराणसी। ज्ञानवापी मस्जिद में मिले कथित शिवलिंग की कार्बन डेटिंग को लेकर वाराणसी कोर्ट में अगली सुनवाई 14 अक्टूबर को होगी। अदालत में आज मुस्लिम पक्ष की ओर से अपनी दलीलें दी गई। ज्ञानवापी मस्जिद में मिले शिवलिंग की कार्बन डेटिंग की मांग चार महिलाओं ने की है। जिसका मुस्लिम पक्ष विरोध कर रहा है। अदालत ने ज्ञानवापी मस्जिद मैनेजमेंट को याचिकाकर्ता की याचिका पर जवाब दाखिल करने को कहा था जिसके बाद आज मुस्लिम पक्ष ने अदालत में अपनी ओर से दलील पेश की है।

शिवलिंग का कार्बन डेटिंग कराने की मांग
दरअसल, इस साल मई में ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे हुआ था। इस पर हिंदू पक्ष ने दावा किया था कि मस्जिद के वजूखाने के बीच में एक कथित शिवलिंग मिला है। वहीं मुस्लिम पक्ष उसे फब्वारा बता रहा है। याचिकाकर्ताओं की मांग है ‘शिवलिंग’ की कार्बन डेटिंग के साथ-साथ वैज्ञानिक जांच कराई जाए। इसके साथ ही उनकी यह मांग भी है कि इसके लिए शिवलिंग को किसी तरह का नुकसान न पहुंचाया जाए। इसका मकसद यह पता करना है कि यह फव्वारा है या शिवलिंग। इसके लिए कार्बन डेटिंग से वैज्ञानिक साक्ष्य मिलेगा।

14 अक्टूबर को होगी अगली सुनवाई
इस मांग को लेकर चार महिला याचिकाकर्ताओं ने वाराणसी के जिला अदालत में याचिका दायर की गई है। उन्होंने अपनी याचिका में कार्बन डेटिंग की मांग की है। याचिकाकर्ता वैज्ञानिक जांच के जरिए पता करना चाहते हैं कि कथित शिवलिंग कितना पुराना है। कार्बन डेटिंग को लेकर हिंदू पक्ष पिछली सुनवाई को दौरान ही अपना पक्ष भी रख चुका है। जिसके बाद आज मुस्लिम पक्ष अदालत में अपना पक्ष रखा। अदालत अब इस मामले पर अगली सुनवाई 14 अक्टूबर को करेगा। माना जा रहा है कि इसके बाद कोर्ट अपना फैसला दे सकती है।

इसे भी पढ़े   नाबालिग को इंस्टाग्राम पर हुआ पाकिस्तानी लड़के से प्यार,जयपुर एरपोर्ट पर पहुंचकर मांगने लगी पाकिस्तान का टिकट

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *