तीन माह से लापता युवक का नहीं चला पता, धरने पर बैठे परिजन,अपहरण का मामला दर्ज कर एक को किया जा चुका है गिरफ्तार
सोनभद्र । दुद्धी कोतवाली अंतर्गत अमवार पुलिस चौकी क्षेत्र के सुंदरी गांव से लापता युवक का तीन माह बाद भी पता नहीं चल सका है। परिवार वालों की तरफ से चार के खिलाफ नामजद दर्ज कराए गए केस के आधार पर पुलिस मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है लेकिन अभी तक लापता युवक के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस इसको लेकर छानबीन में जुटी हुई है।
परिजन जता रहे हत्या की आशंका:
उधर, युवक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए बुधवार को अमवार पुलिस चौकी पर घंटों धरना दिया। मांग की कि युवक अगर जिंदा है तो सही सलामत, अगर उसकी हत्या कर दी गई है तो उसके शव की बरामदगी सुनिश्चित की जाए। पुलिस परिजनों और साथ आए ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराने में जुटी रही।
ट्रैक्टर चलाने निकला युवक हो गया लापता:
परिवार वालों के मुताबिक विकलेश पुत्र गौरीशंकर निवासी सुंदरी गांव के ही रफीउद्दीन पुत्र गयासुद्दीन का ट्रैक्टर चलाने गया हुआ था। उसके बाद वह लापता हो गया। काफी खोजबीन के बाद जब उसका पता नहीं चला तो मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने गुमसुदगी का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की।
गांव के ही चार लोगों के खिलाफ दर्ज किया गया है केस:
इसके बाद परिजनों की तरफ से पुलिस को एक दूसरी तहरीर साैंपी गई जिसमें गांव के ही रफीउद्दीन, अतशबुद्दीन, जलालुद्दीन, इकबाल पुत्रगण गयासुद्दीन निवासी सुंदरी पर अपहरण का आरोप लगाया गया। पुलिस ने आरोप दर्ज कर मुख्य आरोपी गयासुद्दीन को गिरफ्तार कर चालान कर दिया लेकिन अभी तक युवक के बारे में पुलिस को कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है।
लापरवाही का आरोप लगा परिजनों ने दिया धरना:
वहीं, परिवार के लोग पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। बुधवार को इसी मसले को लेकर लापता युवक विकलेश की मां विमला देवी और चचेरे भाई राजेश सहित अन्य अमवार चौकी पहुंचे और लापता युवक के बरामदगी की मांग करते हुए, धरना शुरू कर दिया।
मुख्य आरोपी गिरफ्तार, लापता युवक की तलाश जारी: पुलिस
मामले में पुलिस का कहना है कि परिजनों की तहरीर पर चार लोगाें के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। लापता विकलेश की सरगर्मी से तलाश जारी है।