इलाज करने आई गांव की दाई,45 दिन के मासूम को गर्म लोहे की रॉड से 40 बार दागा

इलाज करने आई गांव की दाई,45 दिन के मासूम को गर्म लोहे की रॉड से 40 बार दागा
ख़बर को शेयर करे

मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के एक गांव में निमोनिया से पीड़ित डेढ़ महीने के एक बच्चे का बीमारी का इलाज करने के लिए गर्म लोहे की छड़ से 40 से अधिक बार दागने का मामला सामने आया है। घटना के संबंध में दाई और बच्चे की मां सहित तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि बच्चे का शहडोल के सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं।

गर्म सलाखों से दागा
उन्होंने कहा कि इस महीने की शुरुआत में जब बच्चे की हालत बिगड़ी तो उसे अस्पताल ले जाया गया जहां मामला सामने आया। बच्चे की गर्दन,पेट और शरीर के अन्य हिस्सों पर 40 से अधिक निशान पाए गए।

दाई के खिलाफ केस दर्ज
गांवों में पारंपरिक प्रसव परिचारिका के रूप में काम करने वाली महिलाओं को ‘दाई’ कहा जाता है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने दाई के खिलाफ मामला दर्ज किया है,जिनकी पहचान बूटी बाई बैगा,बच्चे की मां बेतलवती बैगा और दादा रजनी बैगा के रूप में की गई है। तीनों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और ‘ड्रग्स एंड मैजिक रेमेडीज एक्ट’ की संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है।

उन्होंने बताया कि हरदी गांव के रहने वाले बच्चे के परिवार ने एक दाई से संपर्क किया था,जिसने चार नवंबर को निमोनिया के इलाज के लिए बच्चे के शरीर को गर्म लोहे की छड़ से कथित तौर पर 40 से अधिक बार दागा था।

इसे भी पढ़े   हर्ष फायरिंग में बालिका घायल

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. आर एस पांडे ने कहा कि बच्चे की दादी ने अपने घर पर एक दाई से गर्म लोहे का उपचार करवाया। उन्होंने बताया कि बच्चे की हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल ले जाया गया,जहां से उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया। उन्होंने कहा कि मामले की जांच के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों की एक टीम गठित की गई है।

बच्चे की हालत अब ठीक
मेडिकल कॉलेज में बाल रोग विभाग के प्रमुख डॉ. निशांत प्रभाकर ने कहा कि बच्चे को जन्म के समय और फिर निमोनिया से पीड़ित होने पर गर्म लोहे की छड़ से दागा गया था। उन्होंने कहा कि बच्चे की गर्दन, पेट, पीठ और शरीर के अन्य हिस्सों पर दागने के 40 से अधिक निशान पाए गए हैं।

शहडोल में, शहर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) राघवेंद्र द्विवेदी ने संवाददाताओं को बताया कि संबंधित दाई, लड़के की मां और दादा सहित तीन लोगों पर भारतीय दंड संहिता और ‘ड्रग्स एंड मैजिक रेमेडीज एक्ट’ के तहत मामला दर्ज किया गया है।

जिले के आदिवासी बहुल इलाकों में बच्चों की बीमारियों के इलाज के लिए उन्हें लोहे की छड़ों से दागना एक आम बात है। इस साल फरवरी में, निमोनिया के इलाज के लिए कथित तौर पर 50 से अधिक बार गर्म लोहे की छड़ से दागे जाने के बाद हुई मौत के बाद जांच के लिए शहडोल जिले में एक ढाई महीने की बच्ची का शव कब्र से निकाला गया था। इसी महीने एक और मामला सामने आया जहां जिले में तीन महीने की बच्ची को गर्म लोहे की छड़ से दागा गया।

इसे भी पढ़े   Iffi 2022 के चेयरमैन नदाव लपिड ने द कश्मीर फाइल्स फिल्म को प्रोपेगेंडा बताना पड़ा भारी

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *