अंबानी से 83 करोड़ लेने वाले सिंगर की बीवी इन दिनों है प्रेग्नेंट,दिलकश तस्वीरें
नई दिल्ली। जस्टिन बीबर हॉलीवुड पॉप इंडस्ट्री का ऐसा नाम हैं, जो दुनियाभर में पॉप्युलर है। चाहे ‘बेबी’ सॉन्ग हो या फिर ‘पीचेज’ छोटी उम्र से लेकर अभी तक इस सिंगर ने करोड़ों की संख्या में अपने फैन्स बनाए हैं। यही तो वजह है कि इनके कॉन्सर्ट के टिकट्स धड़ाधड़ बिक जाते हैं।
अब ऐसा सितारा अंबानी के यहां परफॉर्म करने पहुंचे,तो हल्ला तो मचना तय ही है। और ऐसा हुआ भी। वैसे चर्चा तो इसलिए भी ज्यादा हुई क्योंकि रिपोर्ट्स के अनुसार जस्टिन ने कुछ घंटे की परफॉर्मेंस के लिए अरबपति फैमिली से 83 करोड़ रुपये की मोटी फीस वसूली थी।
अब इस बात में कितना सच है और कितना झूठ ये तो शायद ही कभी सामने आ पाए। लेकिन एक बात जरूर सच है कि मोटी फीस लेने वाला ये सिंगर जीता बहुत स्टाइल में है। पर उनसे भी ज्यादा स्टाइल में तो उनकी गर्भवती पत्नी हेली बीबर रहती हैं।
मॉडल और एक्ट्रेस मिसेज बीबर मॉडेस्ट से लेकर बोल्ड कट के कपड़ों को इस तरह से कैरी करती हैं कि हर कोई उनका मुरीद हो जाता है। ऐसी ही कुछ तस्वीरों का कलेक्शन यहां लाए हैं, जिन्हें देख आप भी जस्टिन की टैलेंटिड वाइफ के फैन हो जाएंगे। (सभी तस्वीरें: इंस्टाग्राम@ justinbieber,
सिजलिंग फोटोज से भरा पड़ा है सोशल अकाउंट
हेली के सोशल अकाउंट पर जब नजर डालेंगे, तो पाएंगे कि उसमें इस मॉडल की सिजलिंग पिक्स भरी पड़ी हैं। इन्हें हॉट टच देने में सिर्फ बोल्ड कट के कपड़े ही नहीं बल्कि मिसेज बीबर के किलर सेंशुअल एक्सप्रेशन्स भी काफी हद तक जिम्मेदार हैं।
इस पिक में हेली को लो-कट एंड बैकलेस बटरफ्लाई टॉप पहने देखा जा सकता है। गुलाबी रंग के इस अपरवेअर के साथ उन्होंने डेनिम के बॉटम्स पेयर किए थे।
फोटोशूट में दिखाया बढ़ता पेट
प्रेग्नेंसी के बढ़ते समय के साथ हेली की बेली भी बड़ी होती जा रही है। अपने इस बंप को उन्होंने जिस तरह से कैजुअल्स से लेकर ब्लैक पारवफुल अटायर में शो किया, वो वाकई में कमाल का था।
मॉडलिंग दौरान दिखता है हसीन अवतार
हेली अपने खुद के ब्यूटी ब्रैंड की ओनर होने के साथ ही मॉडल भी हैं। ऐसे में उन्हें अक्सर मॉडलिंग असाइनमेंट्स का हिस्सा बनते देखा जाता है।
इसके लिए होने वाले फोटोशूट में वो ऐसे-ऐसे पोज मारते हुए हसीन एक्सप्रेशन्स देती हैं, जो साफ दिखाता है कि मॉडलिंग में उनका हाथ कितना तगड़ा है। इसका साफ उदाहरण ये पिक भी है।
एलिगेंट लुक को भी करती हैं ऐस
सिर्फ बोल्ड या कैजुअल अवतार ही नहीं, ये हसीना तो एलिगेंट अटायर्स को भी इस तरह स्टाइल एंड कैरी करती है कि उन्हें देख जबरदस्त फैशन गोल्स मिल जाते हैं।
आप इस पिक में उन्हें शिमरी ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस और गोल्ड टोन्ड स्ट्रेचेबल फिटिड आउटफिट में देख सकते हैं। दोनों को ही उन्होंने कितने क्लास एंड एलिगेंस से कैरी किया, इसे तो तस्वीर से ही साफ समझा जा सकता है।