काशी में धनतेरस और दिपावली पर कमल के फूलों की जबरदस्त मांग बढ़ी

ख़बर को शेयर करे

  • धनतेरस और दीपावली पर लक्ष्मी-गणेश की पूजा के लिए कमल के फूलों की जबरदस्त मांग है। आसपास के जिलों से आवक कम होने पर कोलकाता से आए कमल के फूलों की बिक्री हो रही है। पूजन के लिए कमल के फूल और घरों को सजाने के लिए गेंदे और गुलाब की खरीदारी हो रही है।
  •  
  • मांग बढ़ने से आम दिनों में 5 से 25 रुपये में मिलने वाला माला 15 से 60 रुपये में बिक रहा है। मलदहिया स्थित फूलमंडी संचालक विशाल ने बताया कि बारिश के कारण फूलों का उत्पादन कम हुआ है। इससे दाम में बढ़ोतरी हुई है।
  •  
  • कमल का फूल मुख्य रूप से कोलकाता से ही आता है। किसानों का कहना है कि आसपास के जिले और वाराणसी में भी कमल के फूल होते हैं।
  •  

हालांकि, यहां फूलों की परंपरागत खेती नहीं होती है। किसान किसी तरह तालाब में उगाते हैं और बेचते हैं। वहीं, कोलकाता में कमल की परंपरागत खेती होती है। 

दीपावली पर घरों की सजावट के लिए गेंदा व मुरली के फूलों की मांग है। मुरली के फूल जल्दी मुरझाते नहीं हैं। इसलिए आम दिनों में कम बिकने वाले मुरली के फूलों की खूब बिक्री होती है। 


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   वाराणसी-बाबतपुर फोरलेन पर ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को कुचला, मौके पर ही मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *