अगले 24 घंटे में IND-PAK की क्रिकेट के मैदान पर हो सकती है भिड़ंत,पूरी डिटेल
नई दिल्ली।भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट मैदान पर होने वाली भिड़ंत के लिए हर कोई उत्सुक रहता है। हाल ही में हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में दोनों टीमों की टक्कर हुई थी, जिसमें बाजी भारत ने मारी। अब अगले कुछ घंटों में भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें आमने-सामने रह सकती हैं। वो कैसे आइए जानते हैं।
भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट मैदान पर होने वाली भिड़ंत के लिए हर कोई उत्सुक रहता है। हाल ही में हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में दोनों टीमों की टक्कर हुई थी, जिसमें बाजी भारत ने मारी। फैंस के दिमाग में होगा कि अब तो भारत और पाकिस्तान की टक्कर अगले साल होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी में होगी, लेकिन ऐसा नहीं है। अगले 24 घंटे के अंदर भारत और पाकिस्तान की टीमें क्रिकेट के मैदान पर भिड़ती नजर आ सकती हैं। हालांकि, अगर मैच हुआ तो वर्तमान टीमों के बीच नहीं, बल्कि पूर्व क्रिकेटर्स के बीच खेली जा रही वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स लीग की टीमों के बीच होगा।
सेमीफाइनल में 4 टीमें
दरअसल, वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 के सेमीफाइनल में भारत चैंपियंस, ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस, पाकिस्तान चैंपियंस और वेस्टइंडीज चैंपियंस की टीमें पहुंची हैं। इसका पहला सेमीफाइनल पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच और दूसरा सेमीफाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तय हो चुका है। यह दोनों मुकाबले 12 जुलाई (आज) भारतीय समयानुसार क्रमशः शाम 5 बजे और रात 9 बजे से खेले जाएंगे।
भारत-पाकिस्तान की हो सकती है भिड़ंत
अगर भारत सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हरा देता है तो पाकिस्तान की टीम वेस्टइंडीज को सेमीफाइनल में मात देने में सफल रहती है तो दिग्गजों वाली भारत-पाकिस्तान टीमों के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला देखने को मिल सकता है। ये दोनों टीमें वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 के फाइनल में एक दूसरे से दो-दो हाथ करती नजर आएंगी। यह मैच भारतीय समयानुसार 13 जुलाई को रात 9:30 बजे से शुरू होगा।
ऐसा रहा भारत का सफर
भारत ने इस टूर्नामेंट में अब तक 5 मैच खेले हैं, जिसमें सिर्फ 2 ही जीत उसे मिली हैं। वेस्टइंडीज और इंग्लैंड को भारत ने हराया था, जबकि पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका से उसे हार का सामना करना पड़ा। भारत के लिए सेमीफाइनल जीतना इतना आसान नहीं रहने वाला क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने उसे इसी सीजन में 23 रन से मात दी थी।
भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल मैच
भारत चैंपियन और ऑस्ट्रेलिया चैंपियन के बीच वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का सेमीफाइनल मैच इंडिया में स्टार स्पोर्ट्स 1 और स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी चैनल पर लाइव देखा जा सकता है।