खुटहां गांव मे दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ और लाठी डंडे से मारपीट

खुटहां गांव मे दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ और लाठी डंडे से मारपीट
ख़बर को शेयर करे

सोनभद्र। गुरुवार की शाम घोरावल कोतवाली क्षेत्र के खुटहां गांव मे दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ और लाठी डंडे से मारपीट हुई। मारपीट की इस घटना मे एक पक्ष की चार महिलाओं समेत सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर सभी को घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां से तीन गम्भीर रूप से घायलो को डॉक्टरो ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

खुटहां गांव मे गुरुवार की शाम पट्टीदारों में विवाद हो गया। बताया गया कि एक पक्ष का ट्रैक्टर दूसरे पक्ष के भिंडी के खेत में चला गया। मना करने पर दोनो पक्षों में विवाद शुरू हुआ। एक पक्ष के लोगों ने लाठी डंडे से दूसरे पक्ष के साथ जमकर मारपीट की। मारपीट मे सभी घायल सीताराम के परिवार के हैं। जिसमें एक पक्ष से खुटहा गांव निवासीगण कविता (21), आरती (25), दुलारी (50), पूजा (20), सीताराम (55), कमलेश (28) तथा रिश्तेदारी शाहगंज से आया अरविंद (16) हैं। चिकित्सकों के मुताबिक सीताराम के हाथ और पैर में गंभीर चोट आई है। कविता और कमलेश के मुंह और सिर में गंभीर चोट लगी है। इन तीनो को गंभीर चोट लगने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरो ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। घटना की सूचना होते ही प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल और घोरावल कस्बा चौकी प्रभारी शिवकुमार सिंह मयफोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। और सभी घायलों को घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाए। इस संबंध मे कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि अमरेश की तहरीर पर विपक्ष के 14 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर दिया गया है। सभी आरोपित फरार हैं। पुलिस दबिश दे रही है, तलाश मे जुटी है।

इसे भी पढ़े   ड्रग टीम को चेकिंग के दौरान नहीं मिली नशीली दवाएं,फर्जी सूचना-ड्रग इंस्पेक्टर

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *