घर में था पेट्रोल का टैंक,तैरते मिले दो सगे भाइयों के शव,कैन भरने उतरे थे दोनों

घर में था पेट्रोल का टैंक,तैरते मिले दो सगे भाइयों के शव,कैन भरने उतरे थे दोनों
ख़बर को शेयर करे

मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में दो सगे भाइयों के घर की ही टंकी में शव मिलने से सनसनी फैल गई। दोनों भाई किराने की दुकान के साथ ही पेट्रोल का काम करते थे। सीहोर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, इच्छावर थाना क्षेत्र के बोरदी कलां में रहने वाले राहुल जायसवाल और गोलू जायसवाल के शव मंगलवार की सुबह उनके घर में ही स्थित टैंक में मिले हैं। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस दोनों की मौत की वजह खोज रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, दोनों भाई दुकान चलाते थे और साथ में पेट्रोल का काम भी करते थे। मंगलवार की सुबह नौ बजे तक जब दुकान नहीं खुली तो उनकी तलाश शुरू की गई। दोनों के शव टैंक में तैरते मिले। दोनों की मौत का मामला संदिग्ध है। पुलिस फिलहाल यह जाच कर रही है कि दोनों भाइयों के शव टैंक में आखिर कैसे आए। क्या उन्होंने आत्महत्या की है, हादसा हुआ है अथवा किसी ने हत्या कर शवों को पानी में डाला है।

पुलिस ने टैंक से शवों को निकालकर जांच शुरू कर दी है। शुरुआत में माना जा रहा है कि टैंक में दम घुटने से दोनों भाईयों की मौत हुई है। बताया जाता है कि घर के टैंक में दोनों भाईयों ने पेट्रोल का भंडारण कर रखा था। दोनों पेट्रोल निकालने के लिए टैंक में उतरे थे। इसी दौरान पेट्रोल की कैन पलट गई, जिससे दम घुटने से दोनों भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई।

इसे भी पढ़े   पंचतत्व में विलीन हुई हीराबेन

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *