आग से मची अफरा तफरी…… लोग फेंकते रहे पानी,नहीं मिल सका आग पर काबू,मौत
इलाके में रहा अफरातफरी का माहौल
वाराणसी (जनवार्ता)। सारनाथ थाना अंतर्गत शिव विहार कॉलोनी में सोमवार को एक मकान में अचानक शॉर्ट सर्किट होने से अफरा तफरी मच गई। जिसमें एक बुजुर्ग आग की चपेट में आने से जिंदा जल गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आग की चपेट में आने से बुजुर्ग रिटायर्ड एयर फोर्स कर्मी दयाशंकर गुप्ता (80) की मौत हो गई। घटना की जानकारी लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम एवं अग्निशमन विभाग को दी और आग पर काबू पाने के लिए पानी फेंकते रहे लेकिन उन्हें सफलता नही मिली। मौके पर आलाधिकारी पहुंचे और अपनी पुरानी परंपरा में जुट गए। जब पुलिस घर के कमरे में पहुँची तो देखा कि दयाशंकर का शव बिस्तर पर बुरी तरह झुलस गया है। घटना की जानकारी होते ही दयाशंकर की बेटी शशिकला रोती बिलखती पहुंची और शव देखकर बेहोश हो गई। यह देखते ही लोग मदद के लिए दौड़ पड़े और उसे पकड़कर बैठाया और फिर पानी पिलाकर संभालते रहे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतक कॉलोनी में मकान बनवाकर अकेले रहते थे और घर की बाहरी हिस्से में मेडिकल स्टोर चलाते थे। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि लगभग दोपहर तीन बजे दयाशंकर के घर से धुआं निकल रहा था। यह देखते ही लोगों ने मकान के अंदर पानी फेंकने लगे ताकि आग बुझ जाए। लेकिन आग पर काबू पाना मुश्किल रहा। मौके पर जब अग्निशमन विभाग की टीम पहुंची तो करीब लगभग 50 मिनट पर आग पर काबू पाया गया।मृतक सन 2010 में एयरफोर्स में मेडिकल वारंट ऑफिसर पद से रिटायर हुए थे। उन्हें दो बेटे और दो बेटियां हैं। जहाँ बेटे बेंगलुरु में अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनकी बेटी के अनुसार वह अक्सर घर आती जाती रहती थी। बीते 9 दिसंबर को वह अपने पिता से मिलने आई थी। उनसे कई बार बच्चों ने अपने साथ रहने के लिए कहा था लेकिन वह घर छोड़कर जाने को तैयार ही नहीं थे। घटना के बाद मौके पर डीसीपी वरुणा जोन टी.सरवणन, एसीपी सारनाथ,सारनाथ पुलिस,जैतपुरा पुलिस जांच पड़ताल में जुटे रहे।