इस हफ्ते भारत में लॉन्च होंगे ये धाकड़ फोन, जानें कीमत…
नई दिल्ली। भारत में इस हफ्ते कई शानदार स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं। जिन स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाना है, उसमें OnePlus, Motorola और Realme के स्मार्टफोन हैं। लॉन्च से पहले स्मार्टफोन से जुड़ी डिटेल लीक हो गई है। साथ ही फोन को किस दिन लॉन्च किया जाएगा? इसे कंफर्म करा दिया गया है। आइए जानते हैं कीमत और फीचर्स
लॉन्च डेट – 20 जून
संभावित कीमत – 5 हजार रुपये
इसमें हाई क्वॉलिटी ड्यूल ड्राइवर दिया जाएगा। साथ ही 11mm बेस ड्राइवर और 6mm माइक्रो प्लानर ट्विटर दिया जाएगा। इसमें 50db एक्टिव न्वॉइज कैंसिलेशन फीचर दिया जाएगा। यह 40 घंटे के बैटरी प्लेबैक के साथ आएगा।
लॉन्च डेट – 20 जून 2024
संभावित कीमत – 20 हजार रुपये
फोन Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट के साथ आएगा। फोन 6.78 इंच स्क्रीन साइज में आएगा। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है। फोन में 50MP ड्यूल रियर कैमरा, 32MP सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। फोन 120W फास्ट चार्जिंग के साथ 5500mAh बैटरी के साथ आएगा।
लॉन्च डेट – 18 जून 2024
संभावित कीमत – 40 हजार रुपये
फोन में 6.7 इंच OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। फोन 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है। फोन Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट के साथ आता है। फोन 50W वायरलेस चार्जिंग के साथ 125W वायर्ड चार्ज सपोर्ट दिया गया है। फोन में 4500mAh बैटरी दी गई है। फोन में 50MP मेन कैमरा, 64MP टेलिफोटो कैमरा, 50MP अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। फोन एंड्रॉइड 14 बेस्ड होगा।
लॉन्च डेट – 18 जून 024
संभावित कीमत – 20 हजार रुपये
फोन 6.67 इंच ओएलईडी डिस्प्ले में आएगा। फोन 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगा। साथ ही 240Hz टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट मिलेगा। फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 6s चिपसेट सपोर्ट के साथ आएगा। फोन एंड्रॉइ 14 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। इसमें 50MP मेन कैमरा, 2MP डेप्थ सेंसर और 16MP सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। फोन 5000mAh बैटरी और 80W चार्जिंग के साथ आएगा।