बारह लाख की चोरी को चोरो ने दिया अंजाम,पुलिस करती रही इंतजाम
वाराणसी (जनवार्ता)। शिवपुर थाना अंतर्गत महेश्वरी नगर कॉलोनी महेशपुर में चोरों ने एक मकान को निशाना बनाया और जेवरात नगदी सहित बारह लाख की चोरी को अंजाम दें दिया। मौके पर पुलिस छानबीन करते हुए वापस लौट गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार आर.पी.एफ के हेड कांस्टेबल मनोज कुमार सिंह के बड़े भाई का निधन शनिवार की दोपहर को हुआ। यह सूचना मिलते ही पूरा परिवार रोते बिलखते हुए अपने पैतृक गांव जौनपुर पहुंचे और अंतिम संस्कार में शामिल रहें। ज़ब रविवार की सुबह पड़ोसी ने परिजनों को मेन गेट का ताला टूटने की सूचना दी।
यह सुनते ही मनोज एवं उनका बेटा महेश्वरी नगर कॉलोनी पंहुचा। देखा कि मेंन गेट का ताला टूटा हुआ है और कमरे में रखी अलमारी टूटी एवं सारा सामान बिखरा पड़ा है। यह देखते ही पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। मौके पर पुलिस,फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वाड पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी रही। भुक्तभोगी के अनुसार चोरों ने अलमारी में रखा जेवरात सहित 1 लाख रूपये नगद लें उड़ा। यह चोरी लगभग बारह लाख रुपये की बताई गई। इस मामले पर स्थानीय पुलिस ने पीड़ित को आश्वासन दिया है कि जल्द ही माल बरामद करते हुए चोरों की गिरफ्तारी की जाएगी।