डीह बाबा मंदिर के 10 दान-पत्रों को चोरों ने किया खाली
वाराणसी | वाराणसी में शिवपुर थाना क्षेत्र के अशोकपुर कालोनी के डीह बाबा मंदिर की दान पेटियों में चोरों ने गुरुवार रात्रि में हाथ साफ कर दिया। लोगों ने बताया कि क्षेत्र में अक्सर चोरी होती रहती है, लेकिन अब धार्मिक स्थल को भी न छोड़ना अत्यधिक दयनीय स्थिति हो गई है। दर्शनार्थी के द्वारा जो कुछ भी चढ़ावा चढ़ा था सबपर हाथ साफ कर दिया। मंदिर की देख रेख करने वाले व्यक्ति ने बताया कि रात बारह बजे तक हम सब मंदिर पर ही थे खिचड़ी वगैरह बना कर खाने के बाद निकले हैं। उसके बाद ही यह घटना घटित हुई है।
वहीं शिवपुर थाना प्रभारी ने बताया कि चोरी हुई है, हालांकि अभी किसी ने कोई तहरीर नहीं दी है, पुलिस टीम लगाकर मामले की जांच कर रही है,वहीं उनका कहना है कि ग्रामीणों ने यह भी बताया कि शाम को नशेड़ियों का जमावड़ा रहता है, हालांकि कितने की चोरी हुई है यह कुछ भी कंफर्म नही है। ग्रामीण क्षेत्रों में सामान्यत डीह बाबा मंदिर में लोग चढ़ावा चढ़ाते हैं। वहीं हर चौथे या पांचवें दिन में दान पेटिका को खाली भी किया जाता है।