पैंतीस टन तीन सौ चौदह किग्रा पटाखा की जब्त कर गोदाम को किया सील

पैंतीस टन तीन सौ चौदह किग्रा पटाखा की जब्त कर गोदाम को किया सील
ख़बर को शेयर करे

लखनऊ। पटाखा गोदाम पर पुलिस का छापा मौके से पैंतीस टन तीन सौ चौदह किग्रा पटाखा की जब्त कर गोदाम को किया सील बड़ागांव- पुलिस ने गुरुवार की शाम मुखबिर की सुचना पर थाना क्षेत्र के सराय मुगल रमईपट्टी गांव में स्थित हिंदुस्तान फायर वर्कर्स नामक पटाखा के गोदाम और दुकान में छापामारी करते हुये स्वीकृति लाइसेंस के अनुमानित वजन से अधिक मात्रा में विस्फोटक पदार्थ पाये जाने एवं गोदाम में मिली तमाम अनियमितताओं को देखते हुए दुकान और गोदाम को सील करते हुए पैंतीस टन तीन सौ चौदह किलोग्राम विस्फोटक सामग्री जब्त कर विधिक कार्यवाही कर रही है।

जानकारी के अनुसार वाराणसी के दशाश्वमेध थाना क्षेत्र अंतर्गत बेनियाबाग निवासी सैयद शाबी अली उक्त गांव में गोदाम बनाकर दस लाइसेंसी दुकानों का पटाखा रखता है और बिक्री भी करता है। गुरुवार को शाम थानाध्यक्ष बड़ागांव अजय कुमार पांडेय क्षेत्र में भ्रमणशील थे की उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि उपरोक्त गोदाम में बड़े पैमाने पर अवैध पटाखे रखे गये हैं। सुचना पर थानाध्यक्ष काफी संख्या में पुलिस बल के साथ गोदाम का निरीक्षण करने पहुंचे तो वहां दस पटाखे के लाइसेंसी दुकानों में पंद्रह सौ किलो तक विस्फोटक रखने की अनुमति लाइसेंस द्वारा प्रदान की गयी है जबकि लाइसेंस के अनुमन्य सीमा से काफी ज्यादा विस्फोटक सामग्री पाया गया तथा अग्नि शमन के पर्याप्त उपकरण नहीं पाये गये। गोदाम के ऊपरी तल पर गोदाम की रखवाली करने वाला गाजीपुर निवासी गार्ड शमीम हसन अपने परिवार के साथ रहता है। जो नियम के विरुद्ध है। पुलिस की इस कार्यवाही से पटाखा व्यवसायियों में हड़कंप मच गया है।

इसे भी पढ़े   सड़क पर घायल अवस्था में मिले बाइक सवार की मौत

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *