बाइक से गिरकर युवक और महिला गंभीर रूप से घायल
सोनभद्र। शुक्रवार को स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के लोहांडी मे बाइक से गिरकर युवक और महिला गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया। युवक की हालत गंभीर देखकर रेफर कर दिया गया। बताया गया कि पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिला के बरवाडीह गांव निवासी जालंधर केवट उर्फ शैलेंद्र 28 वर्ष बाइक पर सवार होकर घोरावल बाजार किसी काम से आया था। और दोपहर के वक्त अपने घर जा रहा था। बाइक पर पीछे एक महिला भी बैठी थी। लोहांडी तक पहुंचे कि सड़क पर किसी से बचने बचाने के चक्कर में बाइक से गिरकर दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पर भीड़ जुट गई। दोनों घायलों को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया। जालंधर के दोनों हाथ, सिर और सीने में गंभीर चोट आई। प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर उपचार के लिए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। बाइक पर सवार महिला को मामूली चोट आई, जिसका उपचार सीएचसी मे हुआ।