लापरवाही की हद है! लखनऊ के सरकारी स्कूल में जब छात्रा को कमरे में बंद कर चले गए टीचर
लखनऊ। सिसेंडी प्राइमरी स्कूल में एक छात्रा छुट्टी के दौरान कमरे में बंद रह गई और स्टाफ घर चला गया। बच्ची के रोने पर लोगों ने प्रधान को सूचना दी और उसे बाहर निकाला गया। इसके बाद बीएसए ने हेडमास्टर को निलंबित कर दिया। इसी तरह धोधनखेड़ा प्राइमरी स्कूल में एक छात्र दो घंटे तक बंद रह गया था।
लखनऊ के प्राइमरी स्कूल में बच्ची को क्लास में बंद कर दिया
केजी मिश्रा, लखनऊ: सिसेंडी प्राइमरी स्कूल में बुधवार को छुट्टी के दौरान एक छात्रा कमरे में ही रह गई और स्टाफ ताला लगाकर घर चला गया। बच्ची के रोने की आवाज पर आसपास के लोगों ने प्रधान को सूचना दी। इसके बाद रसोइया से चाबी मंगवाकर छात्रा को बाहर निकाला गया। वहीं, इस मामले में एबीएसए मोहनलालगंज की रिपोर्ट पर बीएसए ने लापरवाही बरतने के आरोप में हेडमास्टर प्रमिला अवस्थी को निलंबित कर दिया।
सिसेंडी कस्बे में बैंक ऑफ इंडिया के बगल ही सरकारी प्राइमरी स्कूल है। जानकारी के मुताबिक, बुधवार दोपहर दो बजे छुट्टी होने पर सभी बच्चे बाहर निकल गए, लेकिन कक्षा एक की सात वर्षीय छात्रा महक अंदर रह गई। इस बीच स्कूल का स्टाफ कमरों में ताला लगाकर घर चला गया। कुछ देर बाद आसपास के लोगों ने बच्ची के रोने की आवाज सुनी तो ग्राम प्रधान को दी। ग्राम प्रधान ने शिक्षा मित्र प्रवीण तिवारी के जरिए रसोइये से चाबी मंगवाकर कमरे का ताला खुलवाया और छात्रा को उसके पिता रिंकू के सुपुर्द किया।
नहीं ली गई थी तलाशी
इस मामले में एबीएसए मोहनलालगंज मनीष सिंह ने बताया कि स्कूल बंद करते वक्त हेडमास्टर और स्टाफ ने कमरों की पूरी तरह तलाशी नहीं ली। इस कारण मासूम छात्र करीब 20 मिनट कमरे में बंद रही। इस लापरवाही पर हेड मास्टर प्रमिला अवस्थी को निलंबित किया गया है।
दो घंटे तक बंद रहा था छात्र
सरोजनीनगर के धोधनखेड़ा प्राइमरी स्कूल में भी 22 सितंबर को एक छात्र कमरे में बंद रह गया था। जानकारी के मुताबिक,11 वर्षीय छात्र मानसिक रूप से दिव्यांग है। सीडब्ल्यूसी के जरिए स्पेशल चाइल्ड के तौर पर उसका दाखिला हुआ है। उसे दो घंटे बाद निकाजा जा सका था।