मई के महीने में टूटा 36 साल पुराना ये रिकॉर्ड,मौसम विभाग ने आज बारिश को लेकर कही ये बात
नई दिल्ली। देश की राजधानी नई दिल्ली में इस साल मई के महीने में बेमौसम बारिश का दौर देखने को मिला है। इस बेमौसम बारिश के चलते ही दिल्लीवासियों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। वहीं,अब जून के पहले हफ्ते में भी मौसम खुशनुमा रहने की उम्मीद है। IMD के मुताबिक,गर्मी और लू से राहत रहेगी। दिल्ली वालों ने 36 साल बाद सबसे ठंडी और ताजा मई का अनुभव किया है। भारी बारिश के चलते इस साल औसत अधिकतम तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई। बुधवार को अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग ने लगाया ये अनुमान
राष्ट्रीय राजधानी में लोगों ने भी जून की शुरूआत ठंडे मौसम के साथ देखी। आसमान में बादल छाए रहे और हाल ही में हुई बारिश का असर बना रहा। शहर के मुख्य मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला ने गुरुवार सुबह न्यूनतम तापमान 20.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो सामान्य से छह डिग्री कम है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मुख्य रूप से आसमान में बादल छाए रहने और पूरे दिन हल्की बारिश और तेज हवा चलने का अनुमान लगाया है। आईएमडी की भविष्यवाणी के अनुसार अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है।
IMD ने जारी की चेतावनी
आईएमडी ने एक ट्वीट में कहा, दिल्ली, एनसीआर (हिंडन एएफ स्टेशन, बहादुरगढ़, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर, बल्लभगढ़) मट्टनहेल, झज्जर, फरुखनगर, सोहना, पलवल, औरंगाबाद, होडल (हरियाणा) नंदगांव, बरसाना, राया, मथुरा, टूंडला, आगरा, जजाऊ (यूपी) डीग, भरतपुर (राजस्थान) में हल्की बारिश हो सकती है।
हल्के-हल्के बढ़ेगी गर्मी
आपको बताते चलें कि शुक्रवार को भी दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और बूंदाबांदी या हल्की बारिश की हो सकती है। हालांकि इसके बाद दिल्ली का तापमान बढ़ने लगेगा और जून के पहले हफ्ते में ही हौले-हौले गर्मी का सितम शुरू हो जाएगा। मौसम विभाग के अलर्ट के मुताबिक इस महीने की 7 जून तक दिल्ली का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सिसय तक पहुंच सकता है।