शुरू करने जा रही ये खास ट्रेन,अब सिर्फ 2 घंटे में पहुंच जाएंगे दिल्ली से जयपुर

शुरू करने जा रही ये खास ट्रेन,अब सिर्फ 2 घंटे में पहुंच जाएंगे दिल्ली से जयपुर
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। अगर किसी आम ट्रेन से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से राजस्थान की राजधानी जयपुर जाते हैं तो इसमें 5 से 6 घंटे का समय लगता है,लेकिन भारतीय रेलवे अब एक खास ट्रेन चलाने जा रही है,जिससे सिर्फ 2 घंटे में दिल्ली से जयपुर पहुंच सकते हैं। दिल्ली और जयपुर रूट पर जल्द ही वंदे भारत ट्रेन शुरू की जाएगी,जिससे दोनों शहरों के बीच यात्रा का समय आधे से भी कम हो जाएगा।

कब से चलेगी दिल्ली-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस?
जयपुर बेहद ही फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन है और रोज बड़ी संख्या में यहा घूमने के लिए आते हैं, इसे देखते हुए भारतीय रेलवे इस रूट पर वंदे भारत ट्रेन चलाने वाली है। हालांकि, रेलवे ने अभी तक इस बात का ऐलान नहीं किया है कि वंदे भारत कब से चलनी शुरू होगी,लेकिन रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यह ट्रेन अगले महीने शुरू हो सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार,मार्च से दिल्ली जयपुर रूट पर वंदे भारत ट्रेन चलने लगेगी।

कितना होगा दिल्ली-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया?
भारतीय रेलवे ने अब तक दिल्ली से जयपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन के किराए का ऐलान नहीं किया है। लेकिन,रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि वंदे भारत की चेयर कार का किराया 890 से 950 रुपये के बीच हो सकता है। वहीं,एक्सक्यूटिव क्लास के लिए किराया 1600 से 1700 रुपये के बीच होने की उम्मीद है।

वंदे भारत ट्रेन की क्या है खासियत?
वंदे भारत ट्रेन एक सेमी हाई-स्पीड ट्रेन है,जो मौजूदा समय में 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है। हालांकि,आने वाले समय में इसकी स्पीड 200 किलोमीटर प्रति घंटे तक की जा सकती है। इस ट्रेन में ऑटोमेटिक दरवाजे, सीसीटीवी कैमरे,वैक्यूम टॉयलेट,पावर बैकअप, जीपीएस आधारित इंफॉर्मेशन सिस्टम जैसे कई मॉडर्न टेक्नोलोजी इंस्टॉल किया गया है। इसके साथ ही ट्रेन में ऐसी सीटें लगी हैं, जो 180 डिग्री तक घूम सकती हैं।

इसे भी पढ़े   रतन टाटा,कंपनी ने कर दिया था टर्मिनेट,रतन टाटा ने पैसे देकर बचा ली 115 कर्मचारियों की नौकरी

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *