होंगे इस बार के विनर?कंटेस्टेंट ने तोड़ा बिग बॉस 13 के विजेता Sidharth Shukla का ये रिकॉर्ड!
नई दिल्ली। Bigg Boss 16 अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है और सभी ये जानने के लिए उत्सुक हैं कि इस बार के सीजन का विनर कौन है! जहां कई लोग प्रियंका चहर चौधरी का नाम ले रहे हैं,ऐसे भी कई लोग हैं जिनका झुकाव शिव ठाकरे की तरफ है। इस डिबेट के बीच यह रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं कि फिनाले से पहले,शिव ठाकरे ने बिग बॉस 13 के विनर,सिद्धार्थ शुक्ला का एक रिकॉर्ड तोड़ दिया है। यह रिकॉर्ड क्या है,इसकी अहमियत क्या है,इससे शिव ठाकरे के बिग बॉस 16 को जीतने के चांसेज बढ़ते हैं या नहीं, आइए सबकुछ जानते हैं…
Shiv Thakare बनेंगे Bigg Boss 16 के विनर?
अगर आप सोच रहे हैं कि हम यहां किस बारे में बात कर रहे हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तमाम मीडिया रिपोर्ट्स के हिसाब से, बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट और पोटेंशियल विनर,शिव ठाकरे ने बिग बॉस 13 के विनर, सिद्धार्थ शुक्ला का एक रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
कंटेस्टेंट ने तोड़ा सिद्धार्थ का ये रिकॉर्ड!
रिपोर्ट्स के मुताबिक सीजन के अंत में बनने वाली जर्नी वीडियो की जो टाइम लिमिट है,वो अब तक सिद्धार्थ की सबसे ज्यादा थी; उनकी जर्नी वीडियो 20 मिनट की थी और वो उनके स्टारडम का सबूत थी। इस सीजन में शिव ठाकरे की जो जर्नी वीडियो है, वो 23 मिनट लंबी है, जो बिग बॉस की हिस्ट्री में अब तक की सबसे लंबी जर्नी वीडियो मानी जा रही है। इस हिसाब से एक बार को ऐसा भी लगता है कि शायद इस लिहाज से शिव ठाकरे इस बार के विनर हो सकते हैं।
बता दें कि कई सारे टीवी सेलिब्रिटीज और सोशल मीडिया पोलिंग्स का यह कहना है कि इस बार की विनर प्रियंका चहर चौधरी होंगी। अब देखते हैं कि इस बार फिनाले में बिग बॉस 16 की ट्रॉफी कौन उठाता है।