जावेद अख्तर के मुंबई बम ब्लास्ट के बयान पर पाकिस्तानियों का ऐसा था रिएक्शन

जावेद अख्तर के मुंबई बम ब्लास्ट के बयान पर पाकिस्तानियों का ऐसा था रिएक्शन
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली । जावेद अख्तर पाकिस्तान में उर्दू शायर फैज के लिए रखे गए एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। जिसमें उन्होंने मुंबई में हुए 26/11 हमले का मुद्दा उठाते हुए लाहौर में पाकिस्तानियों को ही खरी-खोटी सुना दी। जावेद अख्तर ने कहा मुंबई में 26/11 हमले की साजिश रचने वाले पाकिस्तान में खुलेआम घूम रहे हैं। अब इसपर उनकी खूब तारीफ हो रही है। सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो खासा वायरल भी हो रहा है। अब इसपर जावेद अख्तर ने खुलकर बात की है। साथ ही उन्होंने अपने बयान के बाद पाकिस्तानियों के रिएक्शन के बारे में भी बताया।

‘पाकिस्तान में लोग बजा रहे थे तालियां’ – जावेद अख्तर
जावेद अख्तर ने अपने बयान के बाद लोगों के रिएक्शन के बारे में चर्चा करते हुए एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में बताया, ‘मैंने पाकिस्तान में ये बात कही दी… ये बड़ी बात नहीं है, मैं तो कहता ही रहता हूं। बड़ी बात जो लगी, वो ये है कि पाकिस्तान में पूरे हॉल में लोगों ने तालियां बजाईं।’ जावेद अख्तर ने आगे बताया, ‘तीन हजार लोगों को ऐसे देखना… बड़ा बदलाव है। मतलब इनका बस चले, तो हिन्दुस्तान के साथ आज ही रिश्ते अच्छे कर दें। इन लोगों को हिन्दुस्तान के आम लोगों के लिए बहुत प्यार और इज्जत है।’ जावेद अख्तर ने आगे कहा, ‘आम हिन्दुस्तानियों को भी इसका पता होना चाहिए कि आम पाकिस्तानी और पाकिस्तानी फौज में क्या फर्क है।’

‘हिन्दुस्तान में वो समझ है’ – जावेद अख्तर
जावेद अख्तर ने आगे कहा, ‘हिन्दुस्तान में ये समझ है और इस समझ को और ज्यादा मजबूत करने की जरूरत है।’ उन्होंने एक पुरानी बात याद करते हुए कहा, ‘मेरे एक साथी थे, जिन्होंने पाकिस्तान के म्यूजिक का एक कैसेट देखा। उन्होंने बड़ी हैरानी से मुझे बताया कि जावेद साहब लाहौर में भी वैसी सड़कें हैं, जैसी हमारे यहां हैं… ये तो हाल है लोगों का, हमें इस सोच को बदलना होगा।’

इसे भी पढ़े   पूर्व पाक पीएम इमरान खान को झटका, भ्रष्टाचार मामले में दोषी करार

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *