Friday, March 24, 2023
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़बिना OTP या PIN के भी आपका बैंक अकाउंट हो सकता है...

बिना OTP या PIN के भी आपका बैंक अकाउंट हो सकता है खाली, जानें क्या है चोरी का नया तरीका

नई दिल्ली | अब तक हम यह जानते और सुनते आए हैं कि डेबिट और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते समय किसी से इसका पासवर्ड या पिन शेयर नहीं करना चाहिए। वहीं, अगर कोई आपके फोन में कोई OTP या लिंक आता है तो इससे बिल्कुल क्लिक नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से आपके बैंक से पैसे उड़ाये जा सकते हैं।

पर क्या हो जब सिर्फ मिस्ड कॉल से आपके जमा पैसे निकल जाएं? अब चोरों ने कुछ नया तरीका खोज निकाला है, जिसमें बिना किसी ओटीपी, पिन, पासवर्ड या लिंक के लोगों के अकाउंट से पैसे निकल रहे हैं।

क्या है घटना?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दक्षिण दिल्ली स्थित सुरक्षा सेवा के निदेशक के रूप में काम करने वाले एक व्यक्ति ने साइबर धोखाधड़ी में 50 लाख रुपये खो दिए। पीड़ित के मुताबिक, शाम 7 बजे से 8.45 बजे के बीच उसके फोन पर बार-बार ब्लैंक और मिस्ड कॉल आए। शुरू में तो उसने कुछ कॉलों को नजरअंदाज कर दिया, पर जैसे ही उसने कॉल उठाई तो दूसरी तरफ से कोई आवाज नहीं आई और कुछ देर बाद उसके अकाउंट से 50 लाख रुपये निकल चुके थे।

सिम स्वाइप है नया मामला
कहा जा रहा है कि बैंक से पैसे निकालने के लिए जालसाज अब ‘सिम स्वाइप फ्रॉड’ का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसमें आपके अकाउंट तक पहुंचने के लिए आपके फोन नंबर का इस्तेमाल किया जाता है और सिम स्विच किया जाता है।

जालसाज आपके मोबाइल फोन के सिम प्रोवाइडर से संपर्क करते हैं और उन्हें उसी नंबर का सिम कार्ड एक्टिव करने के लिए मनाते हैं। एक बार ये सिम एक्टिव हो जाता है, तो स्कैमर्स के पास पीड़ित के फोन नंबर पर नियंत्रण होता है। इसके बाद वे नियंत्रण कॉल या टेक्स्ट प्राप्त करना महत्वपूर्ण चीजों पर कंट्रोल कर सकते हैं।

धोखाधड़ी से बचने के लिए करें ये चीजें
अगर आपको इस तरह के साइबर धोखों से बचना है तो नीचे दिए बातों को ध्यान में रखें।

अपने सिम को हमेशा अपडेट करते रहें, इसकी KYC समय-समय पर कराते रहें
किसी भी अनजान कॉल या मैसेज का जवाब न दें।
किसी अनजान लिंक को खोलने से बचें
अगर पैसे निकल चुके हैं तो तुरंत अपने बैंक से संपर्क करें और अकाउंट को लॉक करवाएं
फ्रॉड की जानकारी साइबर सेल को दें

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img