पश्चिम बंगाल से ‘पलायन’ कर रही हैं हजारों कंपनियां?सरकार ने क्या जवाब दिया

पश्चिम बंगाल से ‘पलायन’ कर रही हैं हजारों कंपनियां?सरकार ने क्या जवाब दिया
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। ममता बनर्जी की अगुवाई वाली तृणमूल कांग्रेस के शासन वाले राज्य पश्चिम बंगाल से हजारों में कंपनियों ने अपना रजिस्टर्ड ऑफिस दूसरे राज्यों में शिफ्ट किया है। पिछले पांच साल में 2227 कंपनियां पश्चिम बंगाल से दूसरे राज्यों में शिफ्ट हुई हैं। ये कंपनियां मैन्यूफैक्चरिंग, फाइनेंस, कमीशन एजेंट्स और ट्रेडिंग से जुड़ी हैं। इनमें 39 लिस्टेड कंपनियां शामिल हैं। केंद्र सरकार ने संसद में यह जानकारी दी है।

कारपोरेट अफेयर्स मिनिस्ट्री में राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 2013 के कंपनी कानून की धारा 13 (4) के तहत कंपनियों को अपना रजिस्टर्ड ऑफिस एक राज्य से दूसरे राज्य में शिफ्ट करने की अनुमति है। कंपनियों का कहना है कि उन्होंने विभिन्न कारणों से पश्चिम बंगाल से अपने ऑफिस दूसरे राज्यों में शिफ्ट किए हैं। इनमें एडमिनिस्ट्रेटिव, ऑपरेशनल, कनवीनियंस और लागत से जुड़े कारण शामिल हैं। इससे इन कंपनियों को अपना कामकाज बेहतर करने का मौका मिला है।

बीजेपी का आरोप
मल्होत्रा ने बताया कि 2019 से 2024 के बीच कुल 2227 कंपनियों ने अपना रजिस्टर्ड ऑफिस पश्चिम बंगाल से दूसरे राज्यों में शिफ्ट किया है। इनमें मैन्यूफैक्चरिंग, फाइनेंस, कमीशन एजेंट्स और ट्रेडिंग से जुड़ी कंपनियां शामिल हैं। इन कंपनियों 39 लिस्टेड हैं। पश्चिम बंगाल में 2011 से ममता बनर्जी मुख्यमंत्री हैं। विपक्षी दल बीजेपी का आरोप है कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति बदहाल है, इसलिए कंपनियां पश्चिम बंगाल को छोड़कर दूसरे राज्यों में शिफ्ट हो रही हैं।


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   केजरीवाल सरकार ने आम जनता को दिया महंगाई का झटका,ऑटो के किराए में की इतने की बढ़ोतरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *