घोसी में युवती को वाहन में खींचकर छेड़खानी:विरोध करने पर जान से मारने की दी धमकी
घोसी। घोसी कोतवाली इलाके के अमिला क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती को वाहन में खींचकर छेड़खानी की गई। युवती के विरोध करने पर ईंट से वारकर उसका सिर फोड़ दिया गया। पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
घोसी कोतवाली इलाके के अमिला क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती 15 अगस्त की दोपहर को कहीं गई थी। इस दौरान यह घटना हुई थी। पुलिस ने अब मामले में मुकदमा दर्ज किया है।
आरोपी युवक ने रोका रास्ता
युवती ने कोतवाल केके गुप्ता को तहरीर दी थी। आरोप लगाया था कि 15 अगस्त की दोपहर में वह अपने गांव से घोसी नगर के मझवारा मोड स्थित इलाहाबाद होम्यो सेंटर मिर्जाजमालपुर के सामने काम के लिए गई थी। घोसी नगर के सीताकुंड के पास घात लगाकर बैठे बनकरा खुर्द थाना घोसी जनपद मऊ निवासी जितेन्द्र कुमार पुत्र गनेश ने उसे जबरन पकड़ लिया। इसके बाद जबरन खींचकर वाहन में बैठा लिया।
पीड़िता को धमकाया
युवती के मुताबिक आरोपी फोरलेन के किनारे सुनसान स्थान पर ले गया। इसके बाद छेड़खानी की। विरोध करने पर ईंट से मारकर सिर फोड़ दिया। इसके बाद मरा जानकर फरार हो गया। घटना के बाद आरोपित के पिता गनेश व भाई धर्मेंन्द्र पीड़िता के घर पहुंचे। इस दौरान जान से मारने की धमकी दी। घोसी कोतवाली प्रभारी केके. गुप्ता ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।