लूट की बाइक व तीन तमंचा के साथ तीन आरोपित गिरफ्तार

लूट की बाइक व तीन तमंचा के साथ तीन आरोपित गिरफ्तार
ख़बर को शेयर करे

मऊ। स्थानीय कोतवाली अन्तर्गत नगर क्षेत्र के मझवारा मोड से बुधवार की भोर में लगभग साढे तीन बजे कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गैंगस्टर एक्ट में वांछित अपराधी सहित तीन अभियुक्तों को पुलिस ने तीन तमंचा व लूटी गई मोटरसाईकिल व बाईक के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में नगर क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व मोबाईल की दुकान में हुई चोरी में इनकी संलिप्तता सामने आई है। पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया।

स्थानीय कोतवाली अन्तर्गत नगर क्षेत्र के मझवारा मोड पर बुधवार की भोर में कोतवाली के उपनिरिक्षक व मझवारा चैकी प्रभारी सविन्द्र राय, कोतवाली उपनिरिक्षक मनीष एम त्रिपाठी पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में देखभाल के दौरान गश्त कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली की एक बाईक पर सवार होकर तीन अपराधी मझवारा मोड की तरफ आ रहे हैं जिनके पास हथियार भी है। मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस अलर्ट हुई। मझवारा मोड पर बैरिकेट लगाकर चेकिंग के दौरान एक बाईक पर सवार होकर तीन युवक आते दिखे जिन्हें पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगे जिन्हें सिपाहियों ने दौडाकर पकड लिया। तलाशी के दौरान इनके पास से तीन नाजायज देशी तमंचा 315 बोर, 6 जिंदा कारतुस 315 बोर, एक चोरी की मोटरसाईकिल व दो लूटी गई मोबाईल बरामद हुई। पूछताछ के दौरान इनकी पहचान ईस्माईल व ईजराईल पुत्रगण ईसराईल निवासी मिर्जाजमालपुर डाक बंगला रोड घोसी व सरफराज पुत्र नसीरुद्दीन निवासी बडी बाजार कस्बा खाश घोसी के रुप में हुई। पकडे गये अभियुक्तों में से ईस्माईल पुत्र ईसराईल गैंग्स्टर एक्ट में वांछित आरोपी है व काफी समय से फरार चल रहा था। पुलिस ने तीनों अपराधियों का चालान करते हुए जेल भेज दिया। पुलिस टीम में कोतवाली के उपनिरिक्षक व मझवारा चैकी प्रभारी सविन्द्र राय, कोतवाली के उपनिरिक्षक मनीष एम त्रिपाठी, वरिष्ठ उपनिरिक्षक अजय कुमार त्रिपाठी, आरक्षी मनोज शर्मा, संतोष कुमार सरोज, रिंकू कुमार, दिनेश यादव, संजय कुमार, बृजेश सिंह सहित पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े   बिना ड्राइविंग लाइसेंस के दौड़ा सकते हैं ये गाड़ियां,ट्रैफिक पुलिस भी नहीं काटेगी चालान

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *