लूट के सामने के साथ महिला सहित तीन गिरफ्तार

लूट के सामने के साथ महिला सहित तीन गिरफ्तार
ख़बर को शेयर करे

बड़ागांव। थाना क्षेत्र के देवनाथपुर गांव में आज से दस दिन पूर्व हुई लुट की घटना को अंजाम देने वाली दुर की महिला रिश्तेदार सहित तीन अन्य अपराधियों को गिरफ्तार करते हुए बड़ागांव पुलिस ने लूट के माल सहित घटना में प्रयुक्त एक 315 बोर का तमंचा एक कारतूस के साथ चोरी की एक बाइक बरामद किया है तथा इनके दो अन्य सहयोगी अपराधियों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है। इस घटना के अनावरण में लगे बड़ागांव पुलिस टीम को डीसीपी गोमती जोन ने दस हजार रुपए का पुरस्कार देने की घोषणा किया है।

लूट की इस घटना का खुलासा करते हुए डीसीपी प्रबल प्रताप सिंह ने बताया की देवनाथपुर के छेकई सिंह अपनी वृद्ध पत्नी और पौत्र नैतिक के साथ रहते हैं इनके दुर के रिश्तेदार निर्मला सिंह और उसके पुत्र जितेंद्र सिंह ने लूट की योजना बनाकर अपने चार पांच साथियों के साथ घटना की रात लूट की घटना को अंजाम दिये थे तब से पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही थी की सोमवार की सुबह आठ बजे मुखबिर द्वारा सुचना दिया गया की कुछ लुटेरे लूट के सामान के साथ रिंग रोड फेस 2 पर कोईराजपुर के पास लूटे गये सामान को बेचने के लिए खड़े हैं। सुचना मिलते ही थानाध्यक्ष बड़ागांव राजकुमार पाण्डेय अपने सहयोगियों के साथ मौके पर घेराबंदी करते हुए एक महिला अपराधी निर्मला सिंह सहित तीन अन्य अपराधियों को गिरफ्तार कर इनके पास से सोने चांदी के जेवरात,लूट का मोबाइल फोन,चोरी की एक अपाचे मोटरसाइकिल तथा एक अदद नाजायज तमंचा और कारतुस बरामद किया। पकड़े गये अपराधियों से पूछताछ में पता चला कि महिला अपराधी निर्मल सिंह निवासी नरायनपुर लटियार थाना जंघई

इसे भी पढ़े   ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

प्रतापगढ़ एवं विनय सिंह निवासी दरछुट थाना कंधई प्रतापगढ़, अजीत सिंह निवासी नरायनपुर थाना कंधई प्रतापगढ़ के साथ लूट का आभूषण खरीदने वाला तपस्वी सोनी निवासी अमरगढ़ थाना आसपुर देवसरा प्रतापगढ़ के निवासी बताये हैं। अपराधियों ने स्वीकार किया की लूट की सारी योजना निर्मला सिंह और उनके पुत्र जितेंद्र सिंह द्वारा बनाई गई थी जिसमें हम लोगों के अलावा अनुप सरोज और जितेंद्र सिंह भी शामिल थे जो गिरफ्तारी के समय मौके से भाग निकले। पुलिस के अनुसार लूट करने वाला यह गिरोह शातिर गिरोह है जो लूट और चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है इनका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। खुलासे के समय अपर पुलिस उपायुक्त गोमती जोन टी सरवणन, एसीपी पिण्डरा प्रतीक कुमार एवं थानाध्यक्ष बड़ागांव सहित गिरफ्तारी टीम में शामिल पुलिस कर्मी मौजूद रहे।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *