Homeराज्य की खबरेंबच्ची को पीटने का कारण जानने गई मां समेत तीन को पीटा,केस...

बच्ची को पीटने का कारण जानने गई मां समेत तीन को पीटा,केस दर्ज

बाराबंकी। सुबेहा के पूरे नाजिर गांव में बच्ची को मारने का कारण जानने गई मां समेत तीन लोगों की एक परिवार ने पिटाई कर दी।

सोमवार को पूरे नाजिर मजरे थलवारा निवासी शांति ने पुलिस को बताया कि उनकी चार वर्षीय पुत्री को खेलते समय पड़ोसी युवक ने थप्पड़ मार दिया। शिकायत लेकर घर जाने पर उसकी पत्नी व भाई ने गालियां दी और मारापीटा।

बीचबचाव करने पहुंची परिवार की रामप्यारी व मालती की भी पिटाई की। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि दोनों पक्ष में मामूली विवाद पर मारपीट हुई है। छह के विरुद्ध शांतिभंग की धारा में कार्रवाई की गई है।

इसे भी पढ़े   नीदरलैंड के सांसद ने फिर किया नूपुर शर्मा का समर्थन, कहा-‘कभी नहीं मांगनी चाहिए माफी’
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img